Advertisment

Edible Oil Price: खुशखबरी ! दीवाली पर अब सस्ता होने वाला है खाने का तेल ! सोना-चांदी खरीदना भी होगा आसान, जानें इस खबर में

author-image
Bansal News
Edible Oil Price: खुशखबरी ! दीवाली पर अब सस्ता होने वाला है खाने का तेल ! सोना-चांदी खरीदना भी होगा आसान, जानें इस खबर में

नई दिल्ली। Edible Oil Price इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर जल्द ही त्योहारी सीजन में खाने के तेल में कमी और सोना-चांदी खरीदना आसान हो जाएगा। जी हां भारत सरकार ने इस पखवाड़े खाद्य तेलों, सोने और चांदी की आधार आयात कीमतों (Basic Import Price) की कीमतों में कटौती कर दी है। जिससे अब सामान खरीदने के लिए कम पैसे चुकाने पड़ेगे।

Advertisment

जानें बेस प्राइस में कितनी की कटौती

आपको बताते चले कि, बीते दिनों पहले भारत सरकार ने बयान जारी किया था जिसमें बताया कि, सरकार ने कच्चे पाम ऑयल का बेस प्राइस 996 डॉलर प्रति टन से कम करके 937 डॉलर कर दिया है. इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि पाम ऑयल के बेस प्राइस में कटौती से खाद्य तेलों की कीमतों में कमी हो सकती है. बता दें कि इसी के आधार पर यह कैलकुलेशन होती है कि आयात करने वाले को कितना टैक्स देना होगा।

जानिए किस पर कितनी की कटौती

आपको बताते चलें कि, आरबीडी पाम तेल का बेस प्राइस 1,019 डॉलर से घटाकर 982 डॉलर प्रति टन, आरबीडी पामोलिन का बेस प्राइस 1,035 डॉलर से घटाकर 998 डॉलर प्रति टन, कच्चे सोयाबीन तेल का बेस प्राइस 1,362 डॉलर से घटाकर 1,257 डॉलर प्रति टन, सोने का बेस प्राइस 549 डॉलर प्रति 10 ग्राम से घटाकर 553 प्रति 10 ग्राम और चांदी का बेस प्राइस 635 डॉलर प्रति किलो से घटाकर 608 डॉलर प्रति किलो कर दिया गया है। यहां पर एक्सपर्ट की माने तो, बेसिक इम्पोर्ट प्राइस कम होने से सीमा शुल्क कम हो जाएगा जिससे इनके दामों मे कमी आ सकती है।

आलू-प्याज और दालों के दाम हुए कम

आपको बताते चलें कि, खाने के तेल के दाम के अलावा सरसों तेल की कीमत तीन फीसदी फीसदी 173 रुपये से 167 रुपये प्रति लीटर हो गई. मूंगफली तेल का भाव दो फीसदी घटकर 189 रुपये प्रति लीटर से 185 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। इसके अलावा सब्जी दालों में प्याज की कीमत आठ फीसदी कम होकर 26 रुपये प्रति किलो से घटकर 24 रुपये प्रति किलो वहीं  28 रुपये प्रति किलो से 26 रुपये प्रति किलो पर आलू के दाम है। साथ ही दालों में चने का भाव चार फीसदी घटकर 71 रुपये प्रति किलो, मसूर तीन फीसदी घटकर 94 रुपये किलो और उड़द दाल दो फीसदी घटकर 106 रुपये प्रति किलो रहे।

Advertisment
Oil Prices Edible oil edible oil price edible oil price hike cooking oil price edible oil news edible oil price increase edible oil price news edible oil prices edible oil prices soar palm oil price why edible oil prices are rising edible oil price in india edible oil price rise edible oil price today edible oil prices in india edible oil prices today news why edible oil prices are increasing base import prices of crude and refined palm oil base import prices of edible oils base import prices of gold crude soya oil edible oil price decrease edible oil price hike in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें