Advertisment

Edible Oil Price Down India: जल्द मिलने वाली है खाने के तेल के दामों पर राहत, जानिए सरकार की क्या है तैयारी

आम जनता को सरकार बड़ी राहत देने वाली है जहां पर केंद्र सरकार की ओर से खाने का तेल सस्ता हो सकता है। इस राहत से आम जनता की रसोई का बजट बेहतर हो सकेगा।

author-image
Bansal News
Edible Oil Price Down India: जल्द मिलने वाली है खाने के तेल के दामों पर राहत, जानिए सरकार की क्या है तैयारी

Edible Oil Price Down India: महंगाई का झटका जहां पर थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं पर आम जनता को सरकार बड़ी राहत देने वाली है जहां पर केंद्र सरकार की ओर से खाने का तेल सस्ता हो सकता है। इस राहत से आम जनता की रसोई का बजट बेहतर हो सकेगा।

Advertisment

जाने क्या है केंद्र सरकार की तैयारी

आपको बताते चले कि, यहां पर आने वाले हफ्तों में केंद्र और राज्य सरकार दामों के घटाने पर निर्णय ले सकती है। यहां पर माना जा रहा है कि, तेल के दामों में 6 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। यहां पर फॉर्च्यून ब्रांड के मालिक अडानी विल्मर और जेमिनी एडिबल और फैट्स इंडिया, ये जेमिनी ब्रांड का मालिक है. इनके स्तर से कीमतों में क्रमशः 5 रुपये प्रति लीटर और 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि कंपनी के स्तर से कहा गया है कि तेल की दरों में जो कमी गई है. उसका लाभ अगले 3 सप्ताह में देखने को मिल सकता है।

ग्लोबल मार्केट में गिरे दाम

यहां पर आपको बताते चले कि, आने वाले दिनों में राहत जहां पर आम जनता को मिलेगी वहीं पर पिछले 60 दिनों में अंतरराष्ट्रीय कीमतों में क्रड पाम ऑयल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि मूंगफली, सोयाबीन और सरसों का देश में बंपर उत्पादन हुआ. बावजूद इसके तेलों की कीमत में उतनी कमी नहीं हुई है। यहां पर माना गया है कि, कीमतों में कमी करने की बात पहले ही की जा चुकी है।

Agriculture News edible oil price edible oil price today Cooking Oil price 1 Liter Cooking Oil price 15kg Today edible oil production
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें