Advertisment

Eden Gardens: 1996 वर्ल्ड कप के दिल दहला देने वाले दंगों से लेकर रोहित के दोहरे शतक तक, आईए जानें ईडन गार्डंस के अद्भुत इतिहास के बारे में

Eden Gardens: 22 साल पहले आस्ट्रेलिया को आखिरी किला फतेह करने से रोकने वाली टेस्ट जीत हो या 1996 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में...

author-image
Bansal News
Eden Gardens: 1996 वर्ल्ड कप के दिल दहला देने वाले दंगों से लेकर रोहित के दोहरे शतक तक, आईए जानें ईडन गार्डंस के अद्भुत इतिहास के बारे में

Eden Gardens: 22 साल पहले आस्ट्रेलिया को आखिरी किला फतेह करने से रोकने वाली टेस्ट जीत हो या 1996 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में श्रीलंका के सामने भारतीय बल्लेबाजी के पतन के बाद फैंस का गुस्सा, या फिर रोहित शर्मा का वनडे में रिकॉर्ड दोहरा शतक, कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस ने सब कुछ देखा है।

Advertisment

1864 में बना था ये मैदान

फुटबॉल की दीवानगी, मोहन बागान और ईस्ट बंगाल जैसे फुटबॉल क्लबों की पारंपरिक प्रतिद्वंद्विता के बीच क्रिकेट का खुमार भी ‘सिटी आफ जॉय’ के सिर चढकर बोलता है।

अब चाहे इसका श्रेय भारतीय क्रिकेट में कामयाबी का नया अध्याय लिखने वाले ‘प्रिंस आफ कोलकाता’ सौरव गांगुली की चमत्कारिक कप्तानी को जाता हो या बड़े मैचों की मेजबानी के इस शहर के सौभाग्य को।

eden-gardens

हुगली नदी पर बाबू घाट और फोर्ट विलियम के बीच 1864 में बने इस मैदान पर पहला टेस्ट 1934 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। पहला वनडे 1987 में भारत और पाकिस्तान के बीच तथा पहला टी20 2011 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया।

Advertisment

AUSने पहला वर्ल्ड कप यहीं जीता था

पहली बार इंग्लैंड से बाहर जब वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और पाकिस्तान की मेजबानी में हुआ तो इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच 8 नवंबर 1987 को फाइनल इसी ईडन गार्डंस पर खेला गया। 5 बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया की वर्ल्ड क्रिकेट में बादशाहत की नींव इसी मैदान पर पड़ी जब उसने इंग्लैंड को 7 रन से हराया।

australia-1st-world-cup-win

फाइनल में भारत के नहीं होने के बावजूद करीब 1 लाख लोग मैच देखने जुटे थे और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइक गैटिंग ने तो यहां तक कहा कि मैदान में इतने दर्शक उन्होने कभी नहीं देखे।

ईडन गार्डंस का ब्लैक चैप्टर

इसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच 1996 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ईडन गार्डंस पर भारतीय क्रिकेट का एक काला अध्याय भी लिखा गया।

Advertisment

खेलों के लिये अपनी दीवानगी के लिये मशहूर कोलकाता के दर्शक श्रीलंका के 8 विकेट पर 251 रन के जवाब में भारत का 8वां विकेट (आशीष कपूर) 120 रन पर गिरने के बाद हिंसक हो गए। मैदान पर कागज की मिसाइलें बनाकर फेंकी गई, दर्शक दीर्घा में छिटपुट आग भी लगी और ईडन मानों रणक्षेत्र बन गया।

1996-world-cup-fight

मैच कुछ देर रोकने के बाद फिर शुरू हुआ तो फील्डरों पर बोतलें फेंकी गई। नतीजतन मैच रद्द करना पड़ा और श्रीलंका को विजयी घोषित किया गया। सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले जैसे महान खिलाड़ियों की मौजूदगी में कोलकाता के दर्शकों ने भारतीय क्रिकेट को इस कदर शर्मसार किया कि दाग धुलने में बरसों लगे।

‘नो कपिल नो टेस्ट’

फिर 2011 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच अहम मैच की मेजबानी ईडन से लेकर बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को दे दी गई। कारण ईडन पर निर्माण कार्य समय रहते पूरा नहीं हो पाना था।

Advertisment

20 एकड़ में फैले भारत के सबसे पुराने ऐतिहासिक मैदान को 2011 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे बनाम कीनिया, दक्षिण अफ्रीका बनाम आयरलैंड और नीदरलैंड बनाम आयरलैंड जैसे ग्रुप मैच मिले। वहीं नॉकआउट चरण, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल या फाइनल कुछ नहीं।

2011-world-cup-eden-gardens

भारत के लिये 2011 वर्ल्ड कप यादगार रहा लेकिन ईडन गार्डंस सुनहरी यादों का साक्षी बनने से वंचित रह गया। भारत को 1983 वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव को 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट से बाहर किये जाने पर सुनील गावस्कर को दर्शकों का गुस्सा सहना पड़ा और ‘नो कपिल नो टेस्ट’ के नारे लगे।

रोहित का 264रनों का महान रिकार्ड

इसी मैदान पर 2001 के ऐतिहासिक टेस्ट में 281 रन की पारी खेलने वाले वीवीएस लक्ष्मण को आस्ट्रेलिया ने ‘वैरी वैरी स्पेशल लक्ष्मण’ कहा तो आफ स्पिनर हरभजन सिंह को ‘टरबनेटर’ की उपाधि मिली।

rohit-264-runs-record

लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के बीच 376 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने स्टीव वॉ को आखिरी किला फतह करने से रोकते हुए टेस्ट जीता। रोहित शर्मा ने नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंद में 33 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 264 की पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जो आज भी उनके ही नाम है।

ये भी पढ़ें: 

Current Affairs Quiz in Hindi: 15 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Redmi 13 C Launch: रेडमी 13C 4G लॉन्च से पहले Amazon पर उपलब्ध, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

China Launches World’s Fastest Internet: लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे तेज़ चलने वाला इंटरनेट, जानिए क्या है स्पीड

New York Diwali Holiday: अब दिवाली पर न्यूयॉर्क के स्कूलों में भी रहेगी छुट्टी, गवर्नर ने की घोषणा

CG News: छठ पर्व की तैयारी शुरू, तालाब और घाटों की हुई सफाई

eden gardens stadium, eden gardens, eden gardens stadium kolkata, stadiums in india, eden gardens stadium history, records in eden gardens 

Sunil Gavaskar Rohit Sharma Kapil Dev Rahul Dravid Ravi Shastri VVS Laxman eden gardens eden gardens stadium kolkata stadiums in india eden gardens stadium eden gardens stadium history records in eden gardens
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें