नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपातकाल के दौरान विरोध करने वाले नेताओं को याद किया। पीएम मोदी ने उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश में आपातकाल के दौरान विरोध किया था। पीएम मोदी ने कहा कि आपातकाल के काले दिन हमारे इतिहास में एक अविस्मरणीय अवधि हैं, जो हमारे संविधान के मूल्यों के बिल्कुल विपरीत हैं।
I pay homage to all those courageous people who resisted the Emergency and worked to strengthen our democratic spirit. The #DarkDaysOfEmergency remain an unforgettable period in our history, totally opposite to the values our Constitution celebrates.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2023
मैं उन सभी साहसी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और हमारी लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के लिए काम किया। #DarkDaysOfEmergency हमारे इतिहास में एक अविस्मरणीय अवधि है, जो हमारे संविधान द्वारा मनाए गए मूल्यों के बिल्कुल विपरीत है।
– नरेंद्र मोदी (@narendermodi) 25 जून, 2023
जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आपातकाल को याद करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 को एक परिवार ने अपने तानाशाही प्रवृत्ति के कारण देश के महान लोकतंत्र की हत्या कर आपातकाल जैसा कलंक थोपा था। जिसकी निर्दयता ने सैकड़ों वर्षों के विदेशी शासन के अत्याचार को भी पीछे छोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में असीम यातनाएं सहकर लोकतंत्र की स्थापना के लिए संघर्ष करने वाले सभी राष्ट्र भक्तों को नमन करता हूं।
ये भी पढ़े :
G20 India: ब्रिटिश मंत्री ने दिया बयान, जानें जी-20 की अध्यक्षता करते हुए भारत को क्या कहा
Russell Viper Snake: भारत के सबसे जहरीले सांप रसैल वाईपर सहित 25 कोबरा को सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू
Indore News: ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला, युवती से यूपीआई के माध्यम से करवाया ट्रांजेक्शन
Mahendra Singh Dhoni: धोनी के लिए दिखा फैन का प्यार, खून से लिखा “आई लव यू माही, आपको आना है”