Advertisment

Yami Gautam Summoned by ED: यामी गौतम को ईडी का समन, अगले सप्ताह होगी एक्ट्रेस की पेशी

Yami Gautam Summoned by ED: यामी गौतम को ईडी का समन, अगले सप्ताह होगी एक्ट्रेस की पेशी , ED Summoned Yami Gautam in money laundering case

author-image
Shreya Bhatia
Yami Gautam Summoned by ED: यामी गौतम को ईडी का समन, अगले सप्ताह होगी एक्ट्रेस की पेशी

नई दिल्ली। (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून के कथित उल्लंघन से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री यामी गौतम को तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभिनेत्री को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए मुबंई में जांच एजेंसी के कार्यालय में सात जुलाई को पेश होने को कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि उन्हें पहले भी तलब किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुई थीं। यह मामला एक निजी बैंक के खाते में जमा 1.5 करोड़ रुपए के लेन-देन से जुड़ा है। सूत्रों ने बताया कि जांच विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की जा रही है। गौतम ने हिंदी के अलावा तमिल और तेलगु फिल्मों में भी काम किया है। पिछले महीने उन्होंने फिल्म निर्माता आदित्य धर के साथ शादी की।

Advertisment

यामी तीन दिन पहले हनीमून मनाकर लौटी हैं
यामी ने कुछ दिनों पहले ही फिल्म निर्देशक आदित्य धर से शादी की है। तीन दिन पहले ही वे हनीमून से लौटने के बाद फिर से फिल्म 'ए थर्सडे' की शूटिंग में शामिल हुईं। यामी फिल्म में नैना जायसवाल नाम की एक स्कूल टीचर की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

entertainment news in hindi bollywood news in hindi Bollywood Hindi News Aditya Dhar Aniruddha Roy Chowdhury Pink pink director shoot in august vicky kaushal Yami Gautam Yami Gautam next film Yami Gautam next movie Yami Gautam Summoned by ED आदित्य धर पिंक यामी गौतम यामी गौतम अगली फिल्म यामी गौतम खबरें विकी कौशल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें