नयी दिल्ली। ED Seizes Foreign Currencyइस वक्त की बड़ी खबर कोलकाता से सामने आ रही है। जहां पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता हवाई अड्डे से करीब दो लाख डॉलर और यूरो जब्त किए हैं। जब्त विदेशी मुद्रा की कीमत 1.53 करोड़ रुपये है। संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने 1,65,000 अमेरिकी डॉलर और 30,460 यूरो जब्त किए हैं।ED Seizes Foreign Currency
ईडी अधिकारी का बयान
आपको बताते चलें की कोलकाता के हवाई अड्डे से करीब दो लाख डॉलर और यूरो जब्त किए। वही ईडी के एक अधिकारी ने अपने बयान में बताया की हमने विदेश मुद्र जब्त की है। वही उन मुद्रा की कीमत 1.53 करोड़ रुपये है। ED Seizes Foreign Currencyइतना ही नही उन्होंने बताया की एक यात्री के पास से 21 मई को विदेशी मुद्रा बरामद की है। इसके बाद ईडी ने इसे जब्त किया। ईडी ने कहा कि यात्री उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान से कोलकाता पहुंचा था। इस यात्री की पहचान नहीं बताई गई है। उसने कहा कि मुसाफिर विदेशी मुद्रा का स्रोत बताने और बिना वैध दस्तावेज के इतनी बड़ी रकम के साथ यात्रा करने का मकसद बताने में नाकाम रहा और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत विदेशी मुद्रा को जब्त कर लिया गया है। उसने कहा कि मामले की छानबीन जारी है।ED Seizes Foreign Currency