Advertisment

Land for job 'scam': बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद परिवार समेत नेताओं के घर छापा ! जानिए क्या पूरा मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘नौकरी के बदले जमीन घोटाला’ मामले में धनशोधन की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को बिहार के शहरों एवं कई अन्य जगहों पर छापेमारी की।

author-image
Bansal News
Land for job 'scam':  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद परिवार समेत नेताओं के घर छापा ! जानिए क्या पूरा मामला

नई दिल्ली/पटना।  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘नौकरी के बदले जमीन घोटाला’ मामले में धनशोधन की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को बिहार के शहरों एवं कई अन्य जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की तीन पुत्रियों और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं के परिसरों में की गई।

Advertisment

जाने अधिकारियों ने दी जानकारी 

अधिकारियों ने कहा कि छापे पटना, फुलवारीशरीफ, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), रांची और मुंबई में लालू प्रसाद की बेटियों रागिनी यादव, चंदा यादव और हेमा यादव और राजद के पूर्व विधायक अबू दोजाना से जुड़े परिसरों में मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला, लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री के पद पर रहने के दौरान उनके परिवार को तोहफे में भूखंड प्राप्त होने या इसे बेचने के बदले में लोगों को रेलवे में कथित तौर पर नौकरी दिये जाने से संबद्ध है।

14 के खिलाफ आरोप पत्र किया जारी 

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले में आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत प्रसाद, उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ एक आरोपपत्र दाखिल किया है और सभी आरोपियों को 15 मार्च को तलब किया गया है। ईडी का मामला सीबीआई की शिकायत से उपजा है जिसे धनशोधन रोकथाम अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। इस मामले में सीबीआई ने हाल ही में राजद के नेता लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की थी।

Advertisment
bihar land for job scam bihar land for job scam case bihar land for jobs scam bihar lands for job scam lalu prasad yadav land for job scam case lalu yadav land for job scam lalu yadav land for jobs scam lalu yadav land for railway job scam land for job land for job scam land for job scam case land for job scam in bihar land for jobs scam land for jobs scam case land for railway job scam rabri devi land for job scam railway land for job scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें