Advertisment

Minister Jyotipriya Mallick: आज सुबह मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के आवास पर ईडी का छापा, जानें पूरी खबर

कथित राशन वितरण घोटाले के संबंध में जारी जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के आवास समेत कई स्थानों पर बृहस्पतिवार तड़के छापा मारा।

author-image
Bansal News
Minister Jyotipriya Mallick: आज सुबह मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के आवास पर ईडी का छापा, जानें पूरी खबर

कोलकाता। Minister Jyotipriya Malik प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने कई करोड़ रुपए के कथित राशन वितरण घोटाले के संबंध में जारी जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के आवास समेत कई स्थानों पर बृहस्पतिवार तड़के छापा मारा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisment

वन मंत्री मलिक के फ्लैट पर मारा छापा

अधिकारी ने बताया कि निदेशालय के अधिकारियों ने केंद्रीय बलों की एक टीम के सहयोग से कोलकाता साल्ट लेक इलाके में स्थित राज्य के वन मंत्री मलिक के दो फ्लैट पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि मलिक के पूर्व निजी सहायक के मकानों सहित आठ अन्य फ्लैट पर भी छापा मारा गया।

https://twitter.com/i/status/1717367071015830005

प्रवर्तन निदेशालय ने दी जानकारी

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘छापेमारी के दौरान मंत्री वहां नहीं थे। वह बाद में आए और उनका फोन ले लिया गया है। (फ्लैट के) अंदर आठ अधिकारी हैं। हम उनके पूर्व निजी सहायक के दमदम स्थित आवास और कुछ अन्य स्थानों पर भी तलाशी ले रहे हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी पहले ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसके सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और मलिक के साथ कथित तौर पर करीबी संबंध हैं।

Advertisment
west bengal news ed raid bangla news Jyotipriya Mallick west bengal Minister
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें