हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में जांच एजेंसी ED शिकंजा
-
पूर्व मंत्री सहित अन्य नामी व्यक्ति रडार पर
-
कोरबा, बिलासपुर समेत बैकुंठपुर में छापेमारी
ED Raids in Chattisgarh: छत्तीसगढ़ में जांच एजेंसी ED ने कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर, सूरजपुर, बलरामपुर समेत बैकुंठपुर में छापेमारी की है.
बालोद के डोंडीनगर में पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी, बैकुंठपुर जनपद के CEO राधेश्याम मिर्झा और कोरबा के कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल के घर पर कार्रवाई चल रही है.
रसूखदार होने के साथ ही वसूली को लेकर विवादों में रहे हैं. बताया जा रहा है कि DMF की राशि में गड़बड़ी को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है.
पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी हाल ही में ED की रडार पर आए थे. सुबह पांच बजे ED (ED Raids in Chattisgarh) के अधिकारी दो गाड़ियों से पहुंचे.
वहीं जशपुर में मनोरा जनपद CEO के घर भी ईडी ने दबिश दी है.
बैकुंठपुर भोर में पहुंचीं ईडी की टीम
बैकुंठपुर के पूर्व जनपद CEO राधेश्याम मिर्झा के घर ED ने छापा मारा है. बता दें मिर्झा का मूल पद मंडल संयोजक है. लेकिन राधेश्याम मिर्झा लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं.
राधेश्याम मिर्झा रसूखदार होने के साथ ही वसूली को लेकर विवादों में रहे हैं. बताया जा रहा है कि DMF की राशि में गड़बड़ी को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है.
पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी हाल ही में ED (ED Raids in Chattisgarh) की रडार पर आए थे.सुबह पांच बजे ED के अधिकारी दो गाड़ियों से पहुंचे.
वहीं जशपुर में मनोरा जनपद CEO के घर भी ईडी ने दबिश दी.
पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि के घर रेड
बालोद में पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि के घर पर ED (ED Raids in Chattisgarh) ने छापेमारी की कार्यवाही की है.
मंत्री के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के पीयूष सोनी के डौंडी निवास पर सुबह से ईडी टीम का जमावड़ा लगा हुआ है.