जबलपुर।MP News: जिले में शनिवार की रात को ईडी ने छापामार कार्रवाई की है। अब तक ईडी ने कार्रवाई से संबंधित जानकारी नहीं दी है। ईडी की टीम ग्वारीघाट क्षेत्र में स्थित सुखसागर ब्लू पहुंची थी। बताया जा रहा है कि जिस चौथी मंजिल में ईडी के ने यह कार्रवाई की गई है वह फ्लैट सुभाष द्विवेदी नाम के व्यक्ति का है।
8 बजे सुखसागर ब्लू पहुंची थी टीम
जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम शनिवारी की रात करीब 8 बजे सुखसागर ब्लू पहुंची और टावर नंबर 2 के फ्लैट 44 पहुंची और कार्रवाई की। जानकारी यह भी है कि फ्लैट में रहने वाला व्यक्ति कभी-कभार ही यहां पर आता था, अपनी अलग-अलग लग्जरी गाड़ियों में वो अक्सर ही नजर आता है।
नागपुर के बिल्डर से जुड़ा मामला
ईडी की टीम ने ये कार्रवाई दो घंटे तक चली। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुखसागर फ्लैट के चौथी मंजिल में सुभाष द्विवेदी नाम का व्यक्ति रहता है। बताया यह भी जा रहा है कि नागपुर के बिल्डर से जुड़ा यह मामला हो सकता है, जिसको लेकर यह कार्रवाई की जा रहीं है।
कटनी के बाद रीवा पहुंची ED
रीवा। जबलपुर और कटनी के बाद रीवा ED पहुंची थी। यहां पर ईडी की टीम ने पूर्व शराब ठेकेदार पुष्पेंद्र सिंह के घर ईडी ने छापा मारा। करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े की शिकायत के बाद ईडी ने की कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Highcourt News: बेटे को देना होगा पिता को गुजारा भत्ता, झारखंड हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला
CG News: त्यौहार की तरह मनाई जाएगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा– राजेश मूणत