ED Raid Diamond Merchant Home:: मध्यप्रदेश के विदिशा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक हीरा कारोबारी (ED Raid Diamond Merchant Home) के घर में शुक्रवार को छापा मारा है। मीडिया रिपोर्ट क् मुताबिक चार वाहनों के साथ कोलकाता और भोपाल के अधिकारी इस जांच में मप्र के विदिशा पहुंचे। हीरा कारोबारी से जुड़े मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदिशा के नंदवाना के रहने वाले गौरव जोहरी और सौरभ जौहरी के घर में रेड मारी है।
कोलकाता में करते हैं हीरों का व्यापार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरा कारोबारी (ED Raid Diamond Merchant Home) के घर पर छापा मारने के लिए करीब चार वाहनों से भोपाल और कोलकाता के अधिकारी जांच करने के लिए विदिशा पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला हीरा कारोबार से जुड़ा हुआ है।
दरअसल, जौहरी परिवार का कोलकाता में हीरा कारोबार (ED Raid Diamond Merchant Home) है, जिसके चलते कोलकाता की टीम भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है। जौहरी परिवार की एक महिला सदस्य मुंबई में रहकर हीरा कारोबार से जुड़ी हुई थीं, हालांकि, अब वह महिला दुबई जा चुकी है। इस मामले में मुंबई में भी ईडी ने अपना शिकंजा कसा हुआ है।
बता दें कि दूसरी और सौरभ जौहरी कोलकाता से हीरा कारोबार (ED Raid Diamond Merchant Home) से जुड़े हुए हैं। उनका पूरा सेटअप कोलकाता में भी है, जिसके चलते कोलकाता की टीम कार्रवाई करने के लिए मध्यप्रदेश के विदिशा पहुंची है। इससे पहले गुरुवार देर रात तक हीरा कारोबारी के निवास स्थान पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रेड मारी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार वाहनों से भोपाल और कोलकाता के अधिकारी (ED Raid Diamond Merchant Home) नंदवाना में गौरव जौहरी और सौरभ जौहरी के घर पहुंचे थे। हीरा कारोबारी के घर पर फिलहाल जांच जारी है।
ये भी पढ़ें- Indore Girl Donates Liver: इंदौर में नाबालिग बेटी ने बचाई पिता की जान, सफल रहा लीवर ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन
ये भी पढ़ें- MP Paper Leak New Law: मोहन सरकार पेपर लीक के दोषियों पर कसेंगे नकेल, मप्र में जल्द लागू हो सकता है नया कानून