Mahadev Online Satta : महादेव ऐप घोटाले पर बड़ा अपडेट सामने आया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 1800 पन्नों का परिवाद (कंप्लेंट) पेश की है.
इस परिवाद (कंप्लेंट) में पांच और आरोपी शामिल हैं. जिसमें भीम सिंह यादव, असीम दास, शुभम सोनी, अनिल अग्रवाल, रोहित गुलाटी का नाम जोड़े गए हैं.
इस शिकायत में 6 हजार करोड़ की गड़बड़ी बताई गई है. इसके अलावा 10 जनवरी को इस शिकायत पर बहस होगी.
आरक्षक की पत्नी को मिला था नोटिस
ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर बदनाम हो चुके महादेव सट्टा एप को पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी द्वारा दुर्ग पुलिस के आरक्षक भीम सिंह यादव की पत्नी को ने नोटिस भेजा गया था।
भीम सिंह यादव की पत्नी के घर नोटिस भेजकर ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.पुलिस अफसरों के मुताबिक सीमा यादव के खाते में कई बड़े ट्रांजेक्शन हुए थे।
संबंधित खबर:
Mahadev Online Satta App: आरक्षक की पत्नी को ईडी ने भेजा नोटिस, कार्यालय में पेश होने की बात कही
दो दिन पहले ही भेजा था नोटिस
अधिकारी दो दिन पहले ही आरोपी भीम सिंह के घर पहुंचे थे। लेकिन ताला लगा होने के चलते नोटिस बाहर बाउंड्री वाल पर लगा दिया था।
विधानसभा चुनाव से पहले ईडी के अफसरों ने रायपुर और भिलाई से लगभग 7 करोड़ रुपए के साथ असीम दास उर्फ बप्पा और आरक्षक भीम सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया था।
15 करोड़ के ऑनलाइन अकाउंट हुए थे सीज
घर और होटल से 7 करोड़ जब्त करने के बाद ईडी ने 15 करोड़ से अधिक के ऑनलाइन अकाउंट सीज किए गए थे।
जिसके बाद ईडी ने आरक्षक भीम यादव और असीम बप्पा को गिरफ्तार कर रायपुर कोर्ट में अजय सिंह राजपूत की बेंच में पेश किया था।
आरक्षक और असीम दास अभी भी न्यायिक हिरासत में है।
संबंधित खबर:
Mahadev Online Satta App: महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप का मुख्य आरोपी रवि उप्पल दुबई में गिरफ्तार
शुरुआत से ही है संलिप्तता
जानकारी के मुताबिक आरक्षक आरक्षक भीम सिंह यादव और उसके दोनों भाई आरक्षक नकुल यादव और सहदेव यादव शुरुआत से महादेव सट्टा ऐप मामले में शामिल हैं।
महादेव सट्टा ऐप के जरिए आरक्षक और उसके दोनों भाई ने बड़े स्तर पर काले धान कमाया है।
भीम सिंह के अलावा जब निदेशालय ने भीम सिंह की पत्नी के अकाउंट की जांच की तो पत्नी के अकाउंट में भी बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन हुआ है।
जिस कारण ईडी ने भीम की पत्नी सीमा यादव को समन भेजकर कार्यालय में पेश होने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें:
Manipur violence: मणिपुर में फिर हिंसा, 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, इंफाल में लगा कर्फ्यू
Mohan Yadav: मंगलवार को 2 विभागों की समीक्षा करेंगे सीएम मोहन यादव, ले सकते हैं बड़ा फैसला