ED Officials Salary: देश में बड़ी-बड़ी जांच एजेंसियां है जो बड़ी कंपनियों के काले चिट्ठों को खोलती है इसमें ही ईडी (ED) का नाम आता है जिसने अब तक देशभर के कई बड़े नेताओं और कारोबारियों पर निशाना साधा है।
इस ईडी (Enforcement Directorate) के अधिकारियों को कितनी सैलरी महीने मिलती है और इनका क्या काम होता है इस पोस्ट पर भर्ती कैसे होती है आइए जानते है इस लेख में…
इस परीक्षा के तहत होती है नियुक्ति
आपको बताते चलें, ईडी के अंतर्गत अधिकारियों की भर्ती दरअसल एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के जरिए हर साल अलग-अलग पदों के लिए होती है। इसमें डायरेक्ट तौर पर एनफोर्समेंट अधिकारी की भर्ती के लिए ऑल इंडिया लेवल पर होने वाली परीक्षा SSC-CGL क्रेक करना होता है।
इस परीक्षा में रैंकिंग के आधार पर चयन होता है जहां पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति एनफोर्समेंट अधिकारी या अन्य पदों के तौर पर अलग-अलग दफ्तरों में की जाती है और अच्छा सैलरी पैकेज भी मिलता है।
जानें कितनी होती है अधिकारियों की सैलरी
आपको बताते चलें, यहां पर सैलरी पैकेज की बात की जाए तो, ईडी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक स्पेशल डायरेक्टर ऑफ एनफोर्समेंट के लिए 37400 से 67000 तक की सैलरी के साथ 8700 तक का ग्रेड पे दिया जाता है वहीं पर असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर को लेवल-7 के तहत 44900 से लेकर 142400 तक का वेतन दिया जाता है।
यहां पर बाकी पदों के लिए अलग-अलग सैलरी निश्चित की जाती है।
जानिए क्या होता है ED का काम
यहां पर ईडी के काम की बात की जाए तो, नफोर्समेंट डायरेक्टरेट का काम मनी लॉन्ड्रिंग की निगरानी करना और इसे रोकना है. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े तमाम मामलों में ईडी कार्रवाई करती है. तमाम बड़े भ्रष्टाचार के मामले में ईडी केस दर्ज करती है, ईडी पैसे अवैध लेनदेन और लिंक का पता लगाता है।
ये भी पढ़ें
OMG 2 OTT Release: थिएटर नहीं अब OTT दिलाएगा फिल्म को न्याय, सही दर्शक तक पहुंचेगा सच्चा मैसेज
Asian Games 2023: स्क्वाश में दीपिका-हरिंदर ने रचा इतिहास, मिक्स्ड टीम ईवेंट में जीता गोल्ड मेडल
Asian Games 2023: प्रणय ने सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल किया पक्का, सिंधू ने किया निराश