/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ED-Officer.jpg)
ED Officer: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी अंकित तिवारी से जुड़े मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर तमिलनाडु सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (DAVC) के अधिकारियों ने मदुरै में ईडी उप-जोनल कार्यालय में तलाशी ली है।
जाने क्या है पूरा मामला
आपको बताते चलें, ईडी अधिकारी अंकित तिवारी को शुक्रवार को डिंडीगुल जिले में एक डॉक्टर से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। इस मामले में अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए अंकित के कदाचार के संबंध में कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं।
https://twitter.com/i/status/1730748302965293441
इसमें कहा गया है कि यह स्पष्ट करने के लिए जांच की जा रही है कि क्या उसने इस कार्यप्रणाली को अपनाकर किसी अन्य अधिकारी को ब्लैकमेल किया या धमकी दी और प्रवर्तन निदेशालय के नाम पर धन एकत्र किया। साजिश में अन्य ईडी अधिकारियों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए भी जांच की जाएगी।
ईडी अधिकारियों की संलिप्तता की जांच
आपको बताते चलें, इस मामले में साजिश में अन्य ईडी अधिकारियों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए भी जांच की जाएगी। इसके अलावा, वी एंड एसी के अधिकारी अंकित तिवारी के आवास और मदुरै में उनके प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पर तलाशी ले रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें