ED Raid: भोपाल में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में 19 करोड़ से ज्यादा के घोटाले को लेकर ED ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत के छापेमारी की गई है।
आरएस राजपूत समेत 5 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
इस घोटाले में लगभग 19.48 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का आरोप है, जिसमें यूनिवर्सिटी के अकाउंट से अवैध तरीके से निजी खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए थे।
इस मामले में तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार, बैंक अधिकारी कुमार मयंक और तत्कालीन फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा का नाम भी शामिल
जानकारी के मुताबिक, ईडी ने राजपूत के निवास से कई अहम दस्तावेज और साक्ष्य जुटाए हैं। खबर लिखे जाने तक ईडी की टीम छानबीन में जुटी हुई है। दरअसल, RGPV के खाते से 19 करोड़ 48 लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए नोटशीट में गलत जानकारी लिखने का आरोप है।