ED Raid in Jharkhand: झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया एडवाइजर के ठिकानों पर रेड डाली है.
झारखंड के रांची में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम के मीडिया एडवाइजर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के ठिकानों पर अवैध खनन से जुड़ें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रेड डाली है.
साथ ही कुछ करीबी आईएएस और साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव (राजस्थान, साहिबगंज), खोदनिया ब्रदर्स (साहिबगंज), पूर्व विधायक पप्पू यादव के नाम शामिल हैं.
संबंधित खबर:
इन ठिकानों पर ED की रेड
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया एडवाइजर अभिषेक दुबे उर्फ़ पिंटू के रांची में स्थित आवास पर छापेमारी की है. साथ ही साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव के साहिबगंज और राजस्थान के ठिकाने शामिल हैं.
इसके अलावा आर्किटेक्ट विनोद कुमार के रांची स्थित ठिकाने, कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव के देवघर स्थित आवास, साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे के साहिबगंज और हजारीबाग स्थित ठिकाने, अभय सरावगी के कोलकाता स्थित आवास और अवधेश कुमार व रोशन आदि के ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है.
संबंधित खबर:
Mahadev Online Satta App मामले में ED ने पेश की 1800 पन्नों की शिकायत
क्या है मामला
दरअसल ED ने झारखंड के साहेबगंज जिले और आसपास के इलाकों में 1,000 करोड़ रुपए के अवैध खनन मामले में ये छापे मारी की है।
जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अपने करीबियों को खनन का पट्टा जारी करने का आरोप लगा है।
2022 जुलाई में मिश्रा के ठिकानों पर इस अवैध खनन के मामले को छापेमारी की थी. जिसके बाद मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था।
ED के मिश्रा के साथ उनसे जुड़े अन्य 4 लोगों को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें:
SIT को नहीं ट्रांसफर होगी Adani Hindenburg Case की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला