Advertisment

ED Action In Chhattisgarh: सीएम बघेल के करीबियों के यहां ईडी की छोपमार कार्रवाई, इन जगहों पर दी दबिश

रायपुर। ईडी ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में छोपमार कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने सोमवार को राजधानी रायपुर में कई जगहों पर दबिश दी है।

author-image
Agnesh Parashar
ED Action In Chhattisgarh: सीएम बघेल के करीबियों के यहां ईडी की छोपमार कार्रवाई, इन जगहों पर दी दबिश

रायपुर। ईडी ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में छोपमार कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने सोमवार को राजधानी रायपुर में कई जगहों पर दबिश दी है।

Advertisment

सीएम बघेल के करीबी माने जाने वाले सुरेश धिंगानी, सौरभ चंद्राकर के बिजनेस पार्टनर दीपक सावलानी सहित अन्य लोगों के घरों पर छापामार कार्रवाई की गई है।

फिलहाल ईडी के अधिकारी सभी लोगों से पूछताछ कर रही हैं। बता दें कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद यह पहली कार्रवाई है।

आज सुबह करीब 6 बजे टीम ने दी दबिश

जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज सुबह करीब 6 बजे ही पटाखा कारोबारी सुरश धींगानी के यहां दबिश उनके पदुम नगर स्थित भिलाई-3 स्थित आवास अफसरों की एक टीम पहुंची थी।

Advertisment

टीम ने यहां पर सुरेश धींगानी और उसके बेटे बंटी धिंगानी से पूछताछ की है। इसके साथ ही ईडी की टीम ने दीपक सावलानी और उनके भाई गिरीश सावलानी ने के घर पर दबिश दी।

साथ ही ईडी की टीम सुरेश धिंगानी के रिश्तेदार सुरेश कुकरेजा जो कि पेश से एक चावल व्यापारी हैं, इनके निवास स्थल सुंदर नगर पर भी ईडी ने छापेमार कार्रवाई की है।

सौरभ चंद्राकर का बिजनेस पार्टनर है दीपक सावलानी

नगर के बड़े ठेकेदार है दीपक सावलानी इन्होंने भिलाई और रिसाली में सरकारी कामों को ठेके पर लेकर किया है।

Advertisment

साथ ही इन्हीं के अंडर में शहर के पार्कों में झूले और फिसलपट्टी बनवाई हैं। बताया तो यह भी जाता है कि वो सौरभ चंद्राकर के व्यापारी साझेदार हैं।

बता दें कि सौरभ चंद्राकर की संपत्ति नेहरु नगर भी में है। कुछ समय पहले तक दीपक सावलानी चौपाटी में सौरभ चंद्राकर बिजनेस पार्टनर भी रह चुके हैं।

प्रारंभिक जांच यह बात आई सामने

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दीपक सावलानी ने जयदीप नाम से पासपोर्ट बनवाया था और दुबई गया था।

Advertisment

वो करीब साल भर सौरभ चंद्राकर के साथ दुबई में रहा और वहां से वापस लौटकर उसके काले धन को अलग अलग बिजनेस में निवेश कर रहा था।

दीपक सावलानी के भाई गिरीश सावलानी की आकाशगंगा सुपेला में राम ट्रेडर्स नाम की मोबाइल की दुकान है।

ये भी पढ़ें:

MP Election 2023: कमलनाथ का BJP से सवाल, शिवराज को क्‍यों नहीं घोषित किया CM फेस?  

Bank Locker Rules: RBI के अनुसार बैंक लॉकर में क्या रख सकते हैं क्या नहीं, देखें पूरी लिस्ट

CG Elections 2023: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने की चुनाव आयोग से मांग, दूसरे चरण की वोटिंग तारीख में किया जाए बदलाव

‘Hukus Bukus’ Teaser Release: क्रिकेटर के रोल में नजर आए तारे जमीन के ये एक्टर, रिलीज हुआ शानदार टीजर

Sendha Namak Benefits: आखिर व्रत में सेंधा नमक खाने में क्यों नहीं होती मनाही, जानिए इसके फायदे

रायपुर न्यूज, ईड़ी रायपुर में, छत्तीसगढ़ में ईड़ी कार्रवाई, सुरेश धींगानी, सौरभ चंद्राकर,छत्तीसगढ़ न्यूज, Raipur News, ED in Raipur, ED action in Chhattisgarh, Suresh Dhingani, Saurabh Chandrakar, Chhattisgarh News

raipur news chhattisgarh news रायपुर न्यूज़ Saurabh Chandrakar ED action in Chhattisgarh ED in Raipur Suresh Dhingani ईड़ी रायपुर में
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें