/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/jyotipriya.jpg)
कोलकाता। Minister Jyotipriya Malik प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कई करोड़ रुपये के कथित राशन वितरण घोटाला से संबंधित धन शोधन मामले में राज्य के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
17 से 18 घंटे चली पूछताछ
उन्होंने बताया कि मंत्री को 17 से 18 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद शुक्रवार तड़के धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलएल) के तहत गिरफ्तार किया गया। मलिक को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा जहां ईडी उनकी हिरासत की मांग करेगी। केंद्रीय एजेंसी ने बृहस्पतिवार को मलिक के परिसरों पर तलाशी शुरू की थी।
पैतृक आवास की तलाशी की
ईडी ने मध्य कोलकाता में एमहर्स्ट स्ट्रीट पर उनके पैतृक आवास की भी तलाशी ली। कथित घोटाला सार्वजनिक वितरण प्रणाली और कोविड लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न वितरण में कथित अनियमितताओं से संबंधित है। गिरफ्तारी के बाद मलिक ने कहा, ‘‘मैं बहुत बड़ी साजिश का शिकार हुआ हूं।’’
ये भी पढ़ें
Mumbai Director Fraud: ‘एक था राजा’ के निर्माता संग 10 लाख की धोखाधड़ी, क्या है पूरा मामला
West Bengal News: एक और बीजेपी विधायक TMC में शामिल, 5 पहले ही छोड़ चुके हैं भगवा पार्टी का साथ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें