/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/dinesh-kumar.jpg)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को बताया कि उसने कथित ‘बाइक बोट’ पोंजी घोटाले के सिलसिले में धनशोधन की जांच के तहत समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के सचिव दिनेश कुमार सिंह के नोएडा स्थित परिसरों पर छापे मारे और उन्हें
गिरफ्तार कर लिया।
ईडी ने एक बयान में कहा कि दिनेश कुमार सिंह उर्फ दिनेश सिंह गुज्जर को 21 जुलाई को गिरफ्तार किया गया और धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत ने उन्हें 26 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘बाइक बोट’
धोखाधड़ी मामले में कुछ निवेशकों की शिकायत के आधार पर कई प्राथमिकियां दर्ज की थीं जिनसे यह धनशोधन का मामला जुड़ा है। इस धोखाधड़ी को कथित रूप से गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड (जीआईपीएल), उसके प्रवर्तक संजय भाटी और अन्य ने अंजाम दिया
था। भाटी और अन्य पर 2017 में ‘बाइक बोट’ के नाम पर लुभावनी निवेश योजना पेश करने और लोगों के निवेश को पोंजी योजना में लगाकर धोखाधड़ी का आरोप है। एजेंसी ने कहा कि छापे में आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किये गये हैं।
क्या है मामला
सूत्रों का कहना है कि दिनेश गुर्जर नोएडा की जेपी ग्रीन सोसाइटी से पकड़ा गया। दिनेश गुर्जर के ठिकानों से ईडी ने कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। उसके विरुद्ध साक्ष्य भी जुटाए हैं। ईडी उसकी संपत्तियों की भी जांच करेगा।
ईडी अधिकारियों के अनुसार पूछताछ में दिनेश गुर्जर ने खुद को सपा का प्रदेश सचिव व अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का प्रांतीय अध्यक्ष बताया है। उसके कुछ करीबियों की भी तलाश की जा रही है। कई बैंक खातों की भी पड़ताल हो रही है।
बाइकबोट घोटाले में निवेशकों को आकर्षक योजनाओं का झांसा देकर उनके लगभग 1665 करोड़ रुपये हड़पे गए हैं। नोएडा निवासी बसपा नेता संजय भाटी गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड कंपनी के माध्यम से पोंजी स्कीम शुरू की थी आैर निवेशकों की रकम लेकर
भाग निकला था।
निवेशकों ने गौतमबुद्धनगर व लखनऊ समेत अन्य जिलों में संजय भाटी व अन्य संचालकों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कराए थे। शासन ने मामले की जांच ईओडब्ल्यू काे सौंपी थी। कुछ मुकदमों की जांच सीबीआइ ने भी की थी। पुलिस ने संजय भाटी व अन्य आरोपितों को
गिरफ्तार किया था। कई की तलाश की जा रही है। संजय भाटी की पत्नी दीप्ती विदेश भाग निकली थी और उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है।
ये भी पढ़ें:
Delhi Constable South Korean Bribe: कोरियन यूट्यूबर से कॉन्स्टेबल ने हड़पे 5 हजार रूपए, वीडियो वायरल
MP IAS Transfer List: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 9 IAS अफसरों के तबादले, यहां देखें पूरी ट्रांसफर लिस्ट
Iffm 2023: हिंदी सिनेमा में बना कार्तिक आर्यन का जबरदस्त रोल, IFFM 2023 में किया जाएगा सम्मानित
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें