Mahadev Satta App: छत्तीसगढ़ में फिर एक बार महादेव सट्टा ऐप में नया खुलासा हुआ है.अब ED ने नितेश टिबरेवाल और अमित अग्रवाल को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों ने दुबई में प्रॉपर्टी खरीदी है. इतना ही नहीं इन दोनों की विदेशी कंपनियों में भी निवेश किया है.
फिलहाल ED को जांच में ढाई करोड़ रुपए का हिसाब मिला है.
दुबई भेजता था पैसे
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार हुए नितेश टिबरेवाल और अमित अग्रवाल में से अमित का भाई अनिल अग्रवाल भी महादेव ऐप में हिस्सेदार था।
अनिल अग्रवाल द्वारा दुबई से पैसे भेजता था. उन पैसों को अमित रिसीव करके अपने अकाउंटेंट के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करवाता था।
ED के वकील ने दी जानकारी
ED के वकील सौरभ पांडेय ने बताया 1 जनवरी को कोर्ट में दी गई सप्लीमेंट्री कम्प्लेंट में अनिल कुमार अग्रवाल को आरोपी माना गया था।
अनिल कुमार अग्रवाल की पत्नी ने अनिल दम्मानी के साथ मिलकर जमीन खरीदने की बात भी पता चली है।
जिसके बाद जांच के लिए ED ने अमित अग्रवाल की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड मंजूर की है.इन्हें 17 जनवरी को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
विधानसभा चुनाव के दौरान मिले 508 करोड़
छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप में नया खुलासा हुआ है. जिसमें बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भूपेश बघेल को महादेव सट्टा ऐप प्रमोटर्स की तरफ से 508 करोड़ रुपए दिए गए थे.
ED के मुताबिक मामले में एक और व्यक्ति की संलिप्तता है, जिससे कई और खुलासे हो सकते हैं.
ED ने संदिग्ध किया गिरफ्तार
ED द्वारा इस मामले में एक राजदार को गिरफ्त में लिया गया है. बताया जा रहा है ये राजदार नेताओं और अफसरों को मिलने वाले पैसों का हिसाब रखता था.
जानकारी के मुताबिक इस राजदार को 10 जनवरी को कोर्ट में पेश किया जा सकता है। इसी आधार पर शुभम सोनी को महादेव ऐप का तीसरा संचालक मानते हुए प्रथम अभियोजन परिवाद में आरोपी माना गया है.
संबंधित खबर:
Mahadev Online Satta App: आरक्षक की पत्नी को ईडी ने भेजा नोटिस, कार्यालय में पेश होने की बात कही
पूछताछ में हुआ खुलासा
ED द्वारा पूछताछ में खुलासा हुआ कि शुभम सोनी ने असीम दास को 25 अक्टूबर, 2023 को दुबई बुलाया था।
जिसके बाद भूपेश बघेल तक रुपए पहुंचाने के लिए उसे नगदी पैसे दिए गए थे। इस बात का दावा दास के फोन से बरामद एक वॉयस मैसेज में किया गया है।
आरोप पत्र में शुभम सोनी,अनिल कुमार अग्रवाल उर्फ अतुल अग्रवाल, रोहित गुलाटी, भीम सिंह यादव और असीम दास सहित कई अन्य आरोपी व्यक्तियों के नाम शामिल हैं।
मामले की पेशी 10 जनवरी को होगी।
ED का भूपेश बघेल को समन
महादेव सट्टा ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को ED ने समन भेजा है.
महादेव सट्टा एप मामले पर, भूपेश को समन भेजकर किया तलब | Raipur News #bhupeshbaghel #raipur #cg #cgnews #breakingnews #chhattisgarh #chhattisgarhnews pic.twitter.com/uozhP2EPWj
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 6, 2024
भूपेश बघेल ने लगाया था आरोप
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में उनपर लगे आरोप को राजनितिक षड्यंत्र का हिस्सा बताया है. साथ ही उन्होंने एक्स के माध्यम से अपनी बात रखी थी.
उन्होंने ट्वीट पर कहा है कि “प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जिस तरह से मेरा नाम लिखा है, वह पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है।
ईडी अपने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर कूटरचना कर लोगों को गिरफ़्तार कर रही है.
और उनसे दबावपूर्वक मेरे और मेरे सहयोगियों के ख़िलाफ़ बयान दिलवा रही है।
इन बयानों में जो पैसों के लेनदेन के आरोप लगाए गए हैं उनका कोई आधार नहीं है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जिस तरह से मेरा नाम लिखा है, वह पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है। ईडी अपने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर कूटरचना कर लोगों को गिरफ़्तार कर रही है और उनसे दबावपूर्वक मेरे और मेरे सहयोगियों के ख़िलाफ़ बयान दिलवा रही…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 6, 2024
संबंधित खबर:
Liquor Scam: ED का CM केजरीवाल को चौथा समन, 18 जनवरी को बुलाया, दिल्ली शराब कांड का है मामला
Indian Airforce AN-32: 2016 में लापता हुआ था IAF का विमान An-32, अब समंदर में 3.4 KM नीचे मिला मलबा
इंदौर के ट्रस्ट से गायब हुई 3 बच्चियां, महिला-बाल विकास टीम ने ट्रस्ट किया सील