Ebrahim Raisi Dies: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है। इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi Dies News) का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। हेलीकॉप्टर में उनके साथ साथ विदेश मंत्री की भी सवार थे, जिसकी मृत्यु हो गई है।
अजरबैजान के घने और पहाड़ी इलाके में रविवार को राष्ट्रपति का विमान क्रैश हो गया था। इसके बाद ईरान की सेना ने हेलिकॉप्टर की तलाश में रेस्क्यू (Ebrahim Raisi Dies News) ऑपरेशन चलाया, जिसमें विमान का मलबा मिल गया। हालांकि अभी तक इब्राहिम और विदेश मंत्री की बॉडी नहीं मिली है।
GERADE EINGETROFFEN:
Der Tod des iranischen Präsidenten Ebrahim Raisi wurde bestätigt, nachdem Rettungskräfte die Absturzstelle erreicht hatten.Auch Außenminister Hossein Amir-Abdollahian ist tot.
Die Entdeckung erfolgte nach einer langen Nacht der Suche bei eisigen… pic.twitter.com/2nanuciLPf
— Anna (@Anna_lena2022) May 20, 2024
"No Sign Of Life" at President Raisi's helicopter crash site, says Iran State TV
Read @ANI Story | https://t.co/43CJjYwJll#Iran #HelicopterCrash #EbrahimRaisi pic.twitter.com/BAkc196PJD
— ANI Digital (@ani_digital) May 20, 2024
मौसम खराब होने की कारण शनिवार को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi Dies News) के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग अजरबैजान के जंगल में कराई गई थी, जिससे हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कई घंटों तक हेलिकॉप्टर की तलाश करने के बाद जांच एजेंसियों को विमान का मलबा मिला। इसके बाद ईरानी मीडिया ने हेलीकॉप्टर हादसे में राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की मौत की पुष्टि की।
🇮🇷 BREAKING: UNCERTAINTY IN HELICOPTER CRASH VIDEO
A video has surfaced showing a person near the wreckage of the helicopter that was carrying Iranian President Ebrahim Raisi and other officials.
It is currently unclear whether this individual is a survivor of the crash or a… https://t.co/IwoWWVVGvJ pic.twitter.com/dkrhGG9AES
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) May 20, 2024
किसी के जिंदा बचने की उम्मीद नहीं
दुर्घटना पर ईरानी रेड क्रिसेंट प्रमुख ने बताया कि बचाव टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। इस भयंकर हादसे में विमान का पूरा केबिन जलकर राख हो गया था। वहीं, इस दुर्घटना में किसी के भी जिंदा बचने के कोई निशान नहीं मिले हैं। ईरानी न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया जा रहा है कि हादसे में किसी के बचने की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि राष्ट्रपति का चॉपर पूरी तरह से तबाह हो गया।
Ebrahim Raisi Dies: हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत, विदेश मंत्री की भी मृत्यु#EbrahimRaïssi #EbrahimRaisí #helicoptercrash
पूरी खबर यहाँ पढ़िए- https://t.co/ia2zteHBYn pic.twitter.com/mET1jsH4LC
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 20, 2024
ईरानी मीडिया ने की पुष्टि
ईरानी के प्रेस टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ने ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi Dies News) के हेलिकॉप्टर का पता लगा लिया है। दुर्घटनास्थल पर किसी के भी जीवित होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। राज्य सरकार एजेंसी आईआरएनए ने बताया कि एजेंसियों ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन स्थिति काफी खराब है। रेस्कयू दल 73 टीमें हेलीकॉप्टर के मलबे के पास पहुंच चुकी हैं।
राजधानी लौट रहे थे राष्ट्रपति इब्राहिम
मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी पूर्वी अजरबैजान के दौरे पर गए हुए थे। वहां से वह अपने हेलिकॉर्टर से राजधानी तेहरान लौट रहे थे, तभी उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा से सटे जुल्फा शहर के पास यह हादसा हो गया। हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- Naxalite Encounter: सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी पर क्रॉस फायरिंग के दौरान एक जवान को लगी गोली, गंभीर घायल
ये भी पढ़ें- Chattisgarh Bore-Basi Recipe: छत्तीसगढ़ की इस डिश में छुपे हैं कई रोगों का इलाज, आसान है रेसिपी, बस चाहिए बासे चावल