Baasi Roti Benefits : रात हो या फिर दिन के खाने में अक्सर ज्यादा रोटियां होने पर एक या दो रोटियां बच ही जाती है। जिसे गाय को खाने के लिए दे देते है लेकिन अगर आपको मालूम ना हो तो बासी रोटी खाना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। जी हां गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए बासी रोटी आप खाए तो फायदा पहुंचाएगा।
जानिए बासी रोटी खाने के ये फायदे
आपको बताते चलें, बासी रोटी का सेवन करते है तो आपकी सेहत को इसके सकारात्मक परिणाम मिलते है-
1- वजन को कंट्रोल करती है बासी रोटी
अगर आप मोटापे से परेशान है तो आपके लिए बासी रोटी का सेवन फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद गेहूं एक फाइबर निर्मित दाना है, जिसे हम अपनी डाइट में शामिल कर लें तो, काफी देर तक पेट को भरा रखता है. इससे भूख नहीं लगती और मोटापे से बच सकते हैं।
2- पाचन तंत्र को रखता है अच्छा
अगर आप बासी का रोटी का सेवन करते है तो यह आपके पेट के लिए फायदेमंद होता है जो डाइजेशन को अच्छा रखता है। दरअसल पाचन के लिए हेल्दी बैक्टीरिया की आवश्यकता होती है। इसमें खाने से गट में हेल्दी बैक्टीरिया बढ़ता है. इससे गैस, कब्ज जैसी समस्याएं दूर हो सकती हैं। यह आपके पेट को आराम दिलाता है।
3- नाश्ते में शामिल करें बासी रोटी
अगर आप नाश्ते में बासी रोटी को शामिल करते है तो यह सेहतमंद माना जाता है। लोग जो सुबह-सुबह ऑफिस या काम पर जाते हैं तो वे नाश्ता नहीं बना पाते और बिना खाए ना जाए इसके लिए बासी रोटी खाना जरूरी होता है। बासी रोटी खाने से पेट भी भरा रहता है और सेहत भी दुरुस्त रहती है.
4- उच्च रक्तचाप मरीजों के लिए जरूरी
अगर आप उच्च रक्तचाप की समस्या से परेशान है तो आपके लिए फायदेमंद दूध के साथ बासी रोटी होती है। जो हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को राहत देने का काम करते है इसके जगह बासी रोटी के साथ सब्जी भी खाएं तो यह आपको फायदा पहुंचाती है।
5- डायबिटीज के मरीज भी खाएं बासी रोटी
आपको बताते चलें, अगर आप डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित है तो आपके लिए बासी रोटी का सेवन करना जरूरी होता है। डायबिटिक पेशेंट खाली पेट दूध के साथ बासी रोटी खाना फायदा पहुंचा सकता है।
ये भी पढ़ें
क्या आप बार-बार बिजली कटौती से हैं परेशान? आपको मिल सकता है मुआवजा, जानें क्या हैं नियम?
Viral Video: शाहरुख खान, सुहाना और नयनतारा के साथ पहुंचे तिरूपति, देखें वीडियो
Advertisements
baasi roti,health tips, Health Tips, Baasi Roti Benefits, Baasi Roti Benefits in Hindi, Stale Roti Benefits, basi roti in english,हेल्थ टिप्स