Advertisment

Navratri Special Cocunut Kheer: नवरात्रि के उपवास में खाएं हेल्दी कोकोनट खीर, मलाई के साथ देती है शानदार टेस्ट

Navratri Special Cocunut Kheer: नवरात्रि के उपवास में खाएं हेल्दी कोकोनट खीर, मलाई के साथ देती है शानदार टेस्ट

author-image
Manya Jain
Navratri Special Coconut Kheer

Navratri Special Coconut Kheer

Navratri Special Cocunut Kheer: जैसा कि आप जानतें है नवरात्री का त्यौहार चल रहा है. ऐसे में व्रत में अक्सर लोग चावल की खीर बनाकर खाते हैं। लेकिन कई लोगों को चावल वाली खीर पसंद नहीं होती है. ऐसे में आप कोकोनट खीर खा सकते हैं।

Advertisment

टेंडर कोकोनट खीर एक सरल और बनाने में आसान मिठाई रेसिपी है। टेंडर कोकोनट, दूध, कंडेंस्ड मिल्क, गुड़ और नट्स से बनी यह आसान रेसिपी घर पर बनाई जा सकती है और किसी भी अवसर पर परोसी जा सकती है। आज हम आपको कोकोनट खीर की पूरी रेसिपी बताएंगे।

क्या चाहिए 

टेंडर नारियल (मुलायम नारियल) – 1 कप (कद्दूकस किया हुआ), नारियल का पानी – 1 कप, दूध – 1 लीटर, चीनी – ½ कप (स्वादानुसार), घी – 1 छोटा चम्मच, इलायची पाउडर – ½ छोटा चम्मच, केसर – 5-6 धागे (वैकल्पिक), काजू, बादाम, पिस्ता – 2 बड़े चम्मच (कटा हुआ)

ये भी पढ़ें- नाश्ते पर डिपेंड है दिन भर की ताकत का आधार: बस नाश्ते में शामिल करें ये फ़ूड आइटम्स, पूरे दिन रहेंगे एक्टिव एंड हेल्दी

Advertisment

कैसे बनाएं 

दूध उबालें: सबसे पहले एक भारी तले वाले बर्तन में दूध को मध्यम आंच पर उबालें। दूध को तब तक उबालें जब तक यह आधा न हो जाए, बीच-बीच में चलाते रहें ताकि दूध तले में न लगे।

टेंडर नारियल की तैयारी: जब तक दूध उबल रहा हो, टेंडर नारियल को कद्दूकस कर लें। साथ ही नारियल का पानी भी अलग करके रख लें।

खीर बनाना: जब दूध गाढ़ा हो जाए, उसमें चीनी और इलायची पाउडर डालें। चीनी को घुलने तक अच्छे से मिलाएं।

Advertisment

नारियल डालें: अब कद्दूकस किया हुआ टेंडर नारियल और नारियल का पानी दूध में डालें। इसे अच्छी तरह से मिलाएं और 5-7 मिनट तक पकने दें ताकि नारियल का स्वाद दूध में अच्छे से मिल जाए।

घी में ड्राई फ्रूट्स भूनें: एक छोटी कड़ाही में घी गरम करें और उसमें काजू, बादाम, और पिस्ता को हल्का सुनहरा होने तक भून लें।

सजावट: अब भुने हुए ड्राई फ्रूट्स को खीर में डालें और अगर आप चाहें तो केसर के धागे भी डाल सकते हैं।

Advertisment

परोसें: आपकी स्वादिष्ट टेंडर नारियल की खीर तैयार है। इसे ठंडा या गरम जैसा पसंद हो, परोसें।

ये भी पढ़ें- Ashtami Vrat Recipe: इस बार अष्टमी के लिए बनाएं स्पेशल भोगेर खिचड़ी, खाने और बनाने में आसान, सेहत के लिए फायदेमंद

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें