Advertisment

IRCTC Confirm Ticket: इस Trick से आपको मिलेगा Confirm Ticket,ट्रेन रवाना होने से चंद मिनट पहले करें बुकिंग और सीट पक्की

IRCTC Confirm Ticket Booking: Current Ticket एक ऐसी Facility है जिससे आप आसानी से confirm ticket book कर सकते है ।

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Confirm Ticket: इस Trick से आपको मिलेगा Confirm Ticket,ट्रेन रवाना होने से चंद मिनट पहले करें बुकिंग और सीट पक्की

IRCTC Confirm Ticket Booking: Current Ticket एक ऐसी Facility है जिससे आप आसानी से confirm ticket book कर सकते है क्योंकि ट्रेन के अंदर कोई भी सीट खाली न रह जाए और सभी को कंफर्म टिकट मिले इसके लिए रेलवे ने करंट टिकट बुकिंग को शुरू किया है।

Advertisment

इसमें आप ट्रेन छूटने के चार घंटे पहले से लेकर 5 मिनट पहले तक टिकट बुक करा सकते हैं और इस ticket की सबसे अच्छी बात ये भी है कि तत्काल या प्रीमियम तत्काल की तरह इसमें पैसेंजर्स को extra charge नहीं देना होता है।

कैसे बुक कराएं करंट टिकट

करंट टिकट ट्रेन के रवाना होने से पहले जारी किए जाते हैं। दरअसल कई बार ट्रेनों में बर्थ खाली रह जाती हैं और इनके रवाना होने से 3-4 घंटे पहले करंट टिकट की उपलब्धता IRCTC की साइट और टिकट विंडो दोनों पर होती है।

वेबसाइट पर सीधे यात्रा विवरण की जानकारी देकर टिकट बुक करा सकते हैं। वहीं, रेलवे स्टेशन पर अनराक्षित टिकट विंडो (unreserved ticket window)  से भी करंट टिकट बुक कराया जा सकता है।

Advertisment

बर्थ खाली रहने पर दी जाती है ये सुविधा

दरअसल कई बार ट्रेनों में बर्थ खाली रह जाती हैं और इनके रवाना होने से 3-4 घंटे पहले करंट टिकट की उपलब्धता IRCTC की साइट और टिकट विंडो दोनों पर होती है। तत्काल टिकट खरीदने पर आपको अधिक पैसे देने होते हैं।

वहीं बात करंट टिकट की करें तो करंट टिकट के तहत आप आसानी से अपनी टिकट बुक कर सकती हैं। आपको इसके लिए कोई भी एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना होगा।

नहीं देना होता है एक्स्ट्रा चार्ज

करंट टिकट की एक अच्छी बात ये भी है कि तत्काल या प्रीमियम तत्काल (tatkal or premium tatkal) की तरह इसमें पैसेंजर्स को अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होता है।

Advertisment

तत्काल टिकट के मुकाबले करंट टिकट में कंफर्म टिकट बुक कराना ज्यादा आसान होता है। उपलब्धता के आधार पर आप इसमें कंफर्म टिकट आसानी से पा सकते हैं।

करंट टिकट को आप आसानी से IRCTC की official website पर से या रेलवे टिकट रिजर्वेशन बुकिंग काउंटर से बुक कर सकते हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें