बम्बोलिम, 18 जनवरी (भाषा) ईस्ट बंगाल की टीम ने सोमवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में मैच के 31वें मिनट के बाद से 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए दो बार की चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी को सोमवार को यहां गोल रहित ड्रा पर रोका।
ईस्ट बंगाल के अजय छेत्री को मैच के 22वें मिनट में चेन्नइयिन के अनिरूद्ध थापा को गिराने पर पीला कार्ड दिखाया गया। इसके बाद 31वें मिनट में उन्हें एक बार फिर इसी खिलाड़ी के खिलाफ फाउल करने पर पीला कार्ड दिखाया गया जो स्वत: लाल कार्ड में बदल गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
निर्धारित समय तक भी दोनों ही टीमें बढ़त हासिल नहीं कर पाई और फिर मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया, जहां चार मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ा गया। इंजुरी टाइम में भी चेन्नइयिन गोल नहीं दाग पाई और ईस्ट बंगाल ने 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद उसे गोलरहित ड्रॉ पर थाम दिया।
इस ड्रा मैच से दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। चेन्नइयिन की टीम 12 मैचों में 15 अंक के साथ तालिका में छठे जबकि इतने ही मैचों में 12 अंक के साथ ईस्ट बंगाल की टीम नौवें पायदान पर है।
भाषा आनन्द पंत
पंत