Advertisment

Earthquake: प्रदेश में सुबह-सुबह लगे भूकंप के झटके, पूर्वोत्तर में बीते 48 घंटे में छठवीं बार कांपी धरती

Earthquake: प्रदेश में सुबह-सुबह लगे भूकंप के झटके, पूर्वोत्तर में बीते 48 घंटे में छठवीं बार कांपी धरती, Earthquake tremors occurred in the morning in the state for the sixth time in the last 48 hours in the northeast

author-image
Shreya Bhatia
Earthquake In Chhattisgarh: गौरेला पेंड्रा मरवाही और कोरबा में भूकंप के झटके, कोरबा में रहा भूकंप का केन्द्र

नई दिल्‍ली। देश के पूर्वोत्‍तर राज्‍यों (North East) में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप (Earthquake) आ रहे हैं। इस बीच अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को तड़के फिर भूकंप आया है। यह भूकंप ईटानगर में सुबह-सुबह 6:09 बजे आया है। इसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 3 मापी गई है। हालांकि इस भूकंप में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Advertisment

इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के पांगिन में शनिवार देर रात करीब 1:02 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इनकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 3.1 मापी गई थी. इसके साथ ही शनिवार देर रात मणिपुर के शिरुई गांव में भी भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 3.6 थी. हालांकि दोनों ही भूकंप में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी। इससे पहले असम में शुक्रवार देर रात 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। पूर्वोत्तर क्षेत्र में 24 घंटे में यह पांचवां भूकंप था।

News national india news in hindi Latest India News Updates arunachal pradesh अरुणाचल प्रदेश earthquake National Center for Seismology भूकंप Earthquake in Arunacal pradesh earthquake in hindi Earthquake in Itanagar earthquake in northeast Itanagar north east इटानगर में भूकंप के झटके पूर्वोत्‍तर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें