Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर(Delhi-NCR Earthquake) में गुरुवार को भूकंप से एक बार फिर धरती कांप उठी. भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किए गए. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के पीर पंजाल क्षेत्र के दक्षिण में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
भूकंप से फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर आया था. केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद बताया जा रहा है.
Earthquake of magnitude 6.1 on Richter scale hits Afghanistan, tremors felt in North India pic.twitter.com/P3wHPxnVYg
— ANI (@ANI) January 11, 2024
6.1 थी तीव्रता
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था और हिंदुकुश क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 रही. भूकंप के ये झटके केवल भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी महसूस किए गए.
संबंधित खबर:
Afghanistan Earthquake: भूकंप के झटकों से थर्राया अफगानिस्तान, 2 हजार के पर हुई मरने वालों की संख्या
पाकिस्तान में भी महसूस किए गए तेज झटके
बता दें कि एक्सपर्ट दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Earthquake)के भूकंप को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर चुके हैं. जिनका कहना है कि दिल्ली-एनसीआर(Delhi-NCR Earthquake)में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है.
भूकंप क्यों और कैसे आता है?
भूकंप क्यों और कैसे आता है इसे समझने के लिए हमें पृथ्वी की संरचना को समझना होगा. पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है और इस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं. कई बार ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं.
संबंधित खबर:
Delhi NCR Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिला दिल्ली-एनसीआर, अफगानिस्तान था केंद्र
बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं. ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है. जब इससे डिस्टर्बेंस बनता है तो इसके बाद भूकंप आता है.
ये भी पढ़ें:
High Court Order: हाईकोर्ट ने मांगी प्रदेश के जजों की चल और अचल संपत्ति की जानकारी
CG News: जालंधर में छत्तीसगढ़ की हेमवती ने जूडो में जीता कांस्य, बढ़ाया मान
Ayodhya Ram Mandir: ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे लालकृष्ण आडवाणी’, VHP का दावा