Advertisment

Earthquake: भारत के तीन राज्यों में महसूस किए गए झटके, रिक्टर स्केल पर 2.6 से 4.1 तक मापी गई तीव्रता

Earthquake: भारत के तीन राज्यों में महसूस किए गए झटके, रिक्टर स्केल पर 2.6 से 4.1 तक मापी गई तीव्रता, Earthquake Tremors felt in three states of India measured on the Richter scale

author-image
Shreya Bhatia
Earthquake In Chhattisgarh: गौरेला पेंड्रा मरवाही और कोरबा में भूकंप के झटके, कोरबा में रहा भूकंप का केन्द्र

नई दिल्‍ली। कुछ दिन पहले ही राजधानी दिल्‍ली में महसूस किए गए भूकंप (Earthquake) के झटकों के बाद आज भूकंप ने पूर्वोत्तर के कई हिस्‍सों को हिला दिया। असम (Assam) के सोनितपुर, मणिपुर (Manipur) के चंदेल और मेघालय(Meghalaya) के पश्चिम खासी हिल्स में सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वोत्‍तर में इन क्षेत्रों में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 4.1, 3.0 और 2.6 मापी गई है। भूकंप से अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1405674666832777219

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह पूर्वोत्‍तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिस समय भूकंप आया उस वक्‍त लोग सो रहे थे। सुबह के समय आए भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है। तेज भूकंप के कारण घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिलने लगी। दशहत के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक भूकंप के कारण किसी के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

state india news in hindi Latest India News Updates Manipur meghalaya मणिपुर दिल्ली earthquake Assam Earthquake in JK भूकंप Earthquake in Assam Earthquake in India Earthquake in Jammu and Kashmir this evening earthquake in manipur earthquake in meghalaya Earthquake news Northeast India ws असम पूर्वोत्‍तर भारत मेघालय Delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें