लीमा (पेरु)। (एपी) पेरु के केंद्रीय तट पर मंगलवार देर रात 5.8 तीव्रता का भूकंप आया जिससे राजधानी के कुछ निवासियों को अपने हिलते घरों या इमारतों से बाहर भागना पड़ा। किसी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र कानेते प्रांत स्थित माला के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में था और इसकी गहराई 50 किलोमीटर थी। भूकंप के झटके राजधानी लीमा में महसूस किए गए और इसके असर से कुछ चट्टानें शहर के प्रशांत तट वाले हिस्से पर सड़क पर गिर गईं लेकिन अधिकारियों ने किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं दी है। पेरु में अकसर भूकंप आते हैं क्योंकि यह प्रशांत क्षेत्र के कथित ‘रिंग ऑफ फायर’ में पड़ता है।
Map of felt reports received so far following the #earthquake M5.8 Near Coast of Central Peru 42 min ago pic.twitter.com/pIvFVJNxFq
— EMSC (@LastQuake) June 23, 2021