Advertisment

Earthquake Tremors: भूकंप के तेज झटकों से थर्राया उत्तर भारत, दिल्ली-कश्मीर समेत इन राज्यों में दिखा असर

Earthquake Tremors: भूकंप के तेज झटकों से थर्राया उत्तर भारत, दिल्ली-कश्मीर समेत इन राज्यों में दिखा असरEarthquake tremors felt in parts of North India Earthquake hits Delhi NCR Punjab Jammu and nearby areas

author-image
Sonu Singh
Earthquake: 24 घंटे में दो बार भूकंप के झटके से दहला राज्य, रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई तीव्रता

Earthquake Tremors: एक बार फिर भूकंप ने देश के कई हिस्सों में दहशत फैला दी है। शुक्रवार देर रात भूकंप के झटकों से उत्तर भारत के कई राज्य धर्रा गये। दिल्ली-एनसीआर से लेकर कश्मीर समेत आधा दर्जन से अधिक राज्यों में भूकंप का असर दिखा। झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। खबरों के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान था, यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1360278637115703300

दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

https://twitter.com/ANI/status/1360275858263400452

नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर में रात 10.34 बजे भूकंप महसूस हुआ। झटकों की तीव्रता 6.1 रही। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, भूकंप से अमृतसर और उसके आसपास के इलाकों में नुकसान की अब तक कोई खबर सामने नहीं आई है। पुलिस-प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1360291032504573952

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, अनंतनाग, पुलवामा, रामबन, डोडा और किश्तवाड़ में तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की घटना के वीडियो भी देखने को मिले हैं।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1360298917011746817

भूकंप के बाद पंजाब के जालंधर में लोग घरों से बाहर निकले।

https://twitter.com/ANI/status/1360300999307456513

भूकंप के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, '2005 के भूकंप के बाद कभी श्रीनगर में कोई ऐसा झटका महसूस नहीं हुआ कि घर से बाहर निकलना पड़े। मैंने कंबल पकड़ा और घर से बाहर भागा। फोन भी लेना भूल गया, इसलिए मैं उस समय भूकंप के बारे नहीं लिख सका जब जमीन हिल रही थी।'

ncr Amritsar Delhi NCR earthquake Punjab Richter Scale North India jammu Earthquake tremors Earthquake hits Delhi NCR Earthquake in Delhi Earthquake tremors in Delhi Earthquake tremors in North India Earthquake tremors news National Centre for Seismology
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें