Advertisment

MP के खंडवा में भूकंप के झटके: धरती डोली तो घरों से बाहर भागे लोग, मची अफरा-तफरी

Khandwa MP Earthquake: MP के खंडवा में भूकंप के झटके: धरती डोली तो घरों से बाहर भागे लोग, बम विस्फोट जैसी आई आवाज

author-image
Preetam Manjhi
MP के खंडवा में भूकंप के झटके: धरती डोली तो घरों से बाहर भागे लोग, मची अफरा-तफरी

हाइलाइट्स

  • MP के खंडवा में भूकंप के झटके
  • धरती डोली तो घरों से बाहर भागे लोग
  • नहीं हुआ जान-माल का नुकसान
Advertisment

Khandwa MP Earthquake: मध्यप्रदेश के खंडवा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आपको बता दें कि आज शुक्रवार सुबह 9:04 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.6 रिक्टर की बताई जा रही है। खंडवा से 10 किमी दूर भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1804017921573650612

नहीं हुआ जान-माल का नुकसान

बता दें कि खंडवा में आए भूकंप से फिलहाल किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। जैसे ही झटके महसूस हुए तो लोग घर डरकर घरों से बाहर निकले।

इन जगहों पर की गई भूकंप की पुष्टि

शहर के नागचून रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नवकार नगर, गुलमोहर कॉलोनी, एलआईजी, कीर्ति नगर, आनंद नगर, सिंघाड़ तलाई, माता चौक, इमलीपुरा, हातमपुरा, छैगांवमाखन आदि जगह से लोगों ने इसकी पुष्टि की है।

Advertisment

व्यक्ति को चाय पीने के दौरान हुआ कंपन महसूस

खंडवा शहर के जलेबी चौक गुलमोहर कॉलोनी में एक व्यक्ति को चाय पीने के दौरान कंपन महसूस हुआ। इसके साथ ही कीर्ति नगर की गृहिणियों को कंपन महसूस हुआ तो वे घरों से बाहर निकली। साथ ही हातमपुरा, शिवाजी चौक पर भी कंपन महसूस किया गया। जो लोग घर में बैठे हुए थे वे लोग तक हिल गए।

ये खबर भी पढ़ें: NEET Paper Leak: तेजस्वी यादव के PS से पूछताछ करेगी EOU की टीम, राज्य सरकार जांच एजेंसी के काम से नाराज!

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें