दिसपुर। असम की धरती एक बार फिर आज सुबह भूकंप के झटकों से हिल उठी। आज सुबह 6:13 बजे असम के मोरीगांव में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिनकी रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता मापी गई है, इस बारे में जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है। फिलहाल अभी कहीं से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। गौरतलब है कि 1 मई को भी असम के तेजपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।
Earthquake of magnitude 2.8 on the Richter scale hit Morigaon in Assam at 6:13 am today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) May 7, 2021
क्यों आता है भूकंप?
धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है, इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल को लिथोस्फेयर कहते हैं। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत, वर्गों में बंटी हुई है, जिन्हें टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है। ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह से हिलती रहती हैं लेकिन जब ये बहुत ज्यादा हिल जाती हैं, तो भूकंप आ जाता है। ये प्लेट्स क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर, दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं। इसके बाद वे अपनी जगह तलाशती हैं और ऐसे में एक प्लेट दूसरी के नीचे आ जाती है।
ऐसे करें बचाव
-सुरक्षित स्थान पर भूकंपरोधी भवन का निर्माण कराएं।
-समय-समय पर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण लें व पूर्वाभ्यास करें।
-आपदा की किट बनाएं जिसमें रेडियो, जरूरी कागज, मोबाइल,टार्च, माचिस, मोमबत्ती, चप्पल, कुछ रुपये व जरूरी दवाएं रखें।
-संतुलन बनाए रखने के लिए फर्नीचर को कस पकड़ लें। लिफ्ट का प्रयोग कतई न करें।
-खुले स्थान पर पेड़ व बिजली की लाइनों से दूर रहें।