Shesh Narayan Singh Passes Away: वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का 75 वर्ष की उम्र में निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

Shesh Narayan Singh Passes Away: वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का 75 वर्ष की उम्र में निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

नोएडा। (भाषा) वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का आज निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में उनका कई दिनों से इलाज चल रहा था। जानकारी के मुताबिक उपचार के दौरान उनकी हालत में सुधार हो रहा था और कुछ दिन पहले ही उनका प्लाजमा पद्धति से इलाज किया गया था, लेकिन शुक्रवार तड़के उनकी तबीयत अचानक खराब हुई। शेष नारायण सिंह ने कई अखबारों में बतौर संपादक काम किया था और कई समाचार पत्रों में अब भी स्तंभ लेखन करते थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा कि पत्रकारिता जगत में अपने योगदान के लिए वह हमेशा याद किए जाएंगे। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद है। पत्रकारिता जगत में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए वे हमेशा जाने जाएंगे। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password