Earthquake In Turkey: तुर्की में भूकंप से जहां हालात बेकाबू होते जा रहे है। अकेले तुर्की में अब तक 1651 लोगों की मौत हो चुकी है और सीरिया में भी मौत का आंकड़ा 1000 पार हो गया है, जबकि 11000 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाई जा सकती है कि भूकंप के शुरुआती झटकों में ही लगभग 3,000 इमारतें नष्ट हो गईं। (तुर्की) में आए घातक 7.8 तीव्रता के भूकंप (Turkiye Earthquake) ने आस-पास के क्षेत्रों के साथ-साथ सीरिया (Syria) में हजार के करीब लोगों की जान ले ली है तो वहीं पर इधर संकट के समय में भारत ने मदद का हाथ बढ़ाया है।
बैठक के बाद लिया फैसला
आपको बताते चलें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से इस आपदा में भारत की तरफ से हर सम्भव मदद की घोषणा के बाद पीएम के प्रधान सचिव डॉ. पी. के. मिश्रा ने तत्काल राहत उपायों पर चर्चा करने के लिए साउथ ब्लॉक में एक बैठक की है। जिसमें बताया गया कि, एनडीआरएफ के खोजी व बचाव दल के साथ ही चिकित्सा दल राहत सामग्री के साथ तुर्किए (तुर्की) गणराज्य तुरंत भेजे जाएंगे। भारत की तरफ से भेजी जा रही टीम में विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ 100 कर्मियों वाली एनडीआरएफ की दो टीमें खोज और बचाव कार्यों के लिए भूकंप प्रभावित क्षेत्र में जाने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा आवश्यक दवाओं, प्रशिक्षित डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के साथ मेडिकल टीमें भी तैयार हो रही है।
जानें अब तक की अपडेट
इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर तुर्किए के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में एक बड़े भूकंप की त्रासदी मची है जहां पर तबाही का मंजर इतना तेज है कि, यहां पर मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है जिसे लेकर ही अब तक कुल 360 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं, हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि, त्रासदी में 17 मंजिला और 14 मंजिला इमारतें ढही है जिसे लेकर बचाव कार्य किया जा रहा है।
भूकंप से चारों तरफ मची त्रासदी
आपको बताते चलें कि, तुर्किए में बड़ा हादसा हुआ है जिसमें रिएक्टर स्केल पर भूकंप की 7.8 तीव्रता मापी गई. ये भूकंप दक्षिणी तुर्किए में आया है. यहां कई अपार्टमेंट ढह गए हैं. लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है। भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 4:17 बजे लगभग 17.9 किलोमीटर की गहराई में आया। बता दें कि, इस त्रासदी को लेकर यूएस जियोलॉजिकल सर्विस का कहना है कि सोमवार को दक्षिणी तुर्किए में गजियांटेप के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है।
तुर्किए में जारी हुआ हाई अलर्ट
आपको बताते चलें कि, इस घटना को लेकर तुर्किए के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि शक्तिशाली भूकंप के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर भी इसके कई वीडियो सामने आ रहे हैं. इन वीडियो में भूंकप से हो रहे नुकसान को साफ देखा जा सकता है।कई इमारतें ढहने और कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. यहां तक की लोगों को चिल्लाते और भागते हुए देखा जा सकता है।
इन शहरों को पहुंचा नुकसान
बताया जा रहा है कि, इस मामले में सीरिया में अब तक असर देश के 10 शहरों पर पड़ा है. इनमें कहमानमारश, हैटे, गाज़िएनटेप, ओस्मानिये, अदियामान, सनलिउर्फ़ा, मलेटिया, अदाना, दियारबाकिएर और किलिस शामिल हैं। जिसे लेकर ही शक्तिशाली भूकंप के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर भी इसके कई वीडियो सामने आ रहे है।