/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/earthquake-1.jpg)
गोपेश्वर। (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले और उसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए । चमोली जिला प्रशासन ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार को मध्यरात्रि के बाद आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 थी जबकि इसका केंद्र जिले के जोशीमठ के समीप 22 किलोमीटर गहराई में था। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने बताया कि भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। हांलांकि, भूकंप के झटकों से लोगों की नींद टूट गई और वे दहशत में आ गए।
An #earthquake measuring 4.3 on the Richter Scale hit #Uttarakhand last night. National Center for Seismology says, the epicentre of the quake was 44 km north-northwest of Joshimath in Chamoli district. Tremors were also felt in Dehradun, Pauri and Garhwal districts.
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 24, 2021
भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है प्रदेश
उत्तराखंड भूकंप के अति संवेदनशील जोन पांच व संवेदनशील जोन चार में आता है। ऐसे में हिमालयी प्रदेशों में से एक उत्तराखंड में भूकंप के लिहाज से खासे ऐतिहात की जरूरत है। राज्य के अति संवेदनशील जोन पांच की बात करें इसमें रुद्रप्रयाग (अधिकांश भाग), बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं, जबकि ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी व अल्मोड़ा जोन चार में हैं और देहरादून व टिहरी दोनों जोन में आते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us