Earthquake In Maharashtra:तीसरी बार 4.4 तीव्रता वाले भूकंप से सहमी धरती, पास के इलाकों में भी लगे झटके

Earthquake In Maharashtra:तीसरी बार 4.4 तीव्रता वाले भूकंप से सहमी धरती, पास के इलाकों में भी लगे झटके

नांदेड। (भाषा) महाराष्ट्र के यवतमाल जिले और आसपास के इलाकों में रविवार को 4.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।पड़ोसी नांदेड़ जिले के जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के आधार पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भूकंप के झटके सुबह आठ बजकर 33 मिनट पर महसूस किए गए और भूकंप का केन्द्र यवतमाल जिले के साधुनगर में था। उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके नांदेड़ में भी महसूस किए गए। आधिकारिक बयान के अनुसार नांदेड़ के जिलाधिकारी पड़ोसी जिले के अधिकारियों के संपर्क में हैं और उन्होंने लोगों से भयभीत नहीं होने का अनुरोध किया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password