Advertisment

Earthquake in Japan: जापान में भूकंप के जोरदार झटके, रिएक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई तीव्रता, सुनामी का खतरा नहीं

जापान में भूकंप के जोरदार झटके, रिएक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई तीव्रता, सुनामी का खतरा नहीं, Earthquake in Japan on magnitude 7.1 measured at reactor scale

author-image
Bansal news
Earthquake in Japan: जापान में भूकंप के जोरदार झटके, रिएक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई तीव्रता, सुनामी का खतरा नहीं

तोक्यो। (एपी) जापान के उत्तर-पूर्वी भाग के तटवर्ती क्षेत्रों में शनिवार को जोरदार भूकंप आया (Earthquake in Japan) जिसके झटके फुकुशिमा, मियागी और अन्य इलाकों में महसूस किए गए। हालांकि, इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। तोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी ने कहा कि भूकंप के कारण फुकुशिमा डायची परमाणु संयंत्र में कोई समस्या नहीं आई। दस साल पहले भयंकर भूकंप आने से इस परमाणु संयंत्र को बड़ा नुकसान पहुंचा था।

Advertisment

सरकारी प्रवक्ता कत्सूनोबा काटो ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ओनागावा या फुकुशिमा डायनी जैसे क्षेत्र के अन्य परमाणु संयंत्रों से तत्काल किसी गड़बड़ी की कोई खबर नहीं है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई। इससे पहले 7.1 तीव्रता बताई गई थी। काटो के मुताबिक तोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी ने बताया कि भूकंप के बाद 8,60,000 घरों में बिजली गुल हो गयी। अब बिजली को धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है।

रिंग ऑफ फायर पर बसा है जापान

भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है, वैसे उत्तर-पूर्वी जापान में कुछ ट्रेनों को रोक दिया गया एवं अन्य किसी नुकसान का अभी पता लगाया जा रहा है। जापान (Earthquake in Japan) के सरकारी प्रसारक एनएचके टीवी पर प्रसारित वीडियो में एक भवन की दीवार के कुछ टुकड़े और अलमारी जैसी चीजें गिरती दिखाई देती हैं। संबंधित एक अन्य वीडियो में सोमा शहर में एक राजमार्ग भूस्खलन के कारण बंद होता दिखता है। काटो ने कहा कि कुछ लोगों के मामूली रूप से घायल होने की जानकारी मिली है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र समुद्र तल से करीब 60 किलोमीटर की गहराई पर था। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा भूकंप की खबर मिलने के तत्काल बाद अपने कार्यालय गए जहां एक आपदा केंद्र स्थापित किया गया।

भूकंप तोक्यो से लेकर दक्षिण पश्चिम क्षेत्र तक महसूस किया गया। विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि अगले कुछ दिन तक और झटके आ सकते हैं। उन्होंने कहा है कि और अधिक शक्तिशाली भूकंप भी आ सकता है।

Advertisment
International News Breaking International News International News Today earthquake in japan japan earthquake tsunami
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें