हाइलाइट्स
-
जगदलपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
-
छत्तीसगढ़-तेलंगाना के बॉर्डर पर महसूस हुए झटके
-
जगदलपुर के पथरागुडा-लालबाग रहा भूकंप का केंद्र
Earthquake in Jagdalpur: जगदलपुर में बुधवार देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. शहर के पूर्वी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाके आड़ावाल, सेमरा में करीब 7.45 बजे जोरदार धमाके की आवाज आई और जमीन हिली. जहां तीन से चार सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. लोग डर से अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र थरागुडा-लालबाग रहा.
लोग डरकर घरों से बाहर निकले
फिलहाल रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता (Earthquake in Jagdalpur) स्पष्ट नहीं हो पाई है. लोगों ने बताया कि तेज धमाके की आवाज सुनकर कुछ विस्फोट होने जैसा लगा. लोगों ने घरों के बाहर आकर देखा तो सभी बाहर निकलकर भाग रहे थे. ऐसा महसूस हुआ जैसे इमारत हिल रही हो. रात साढ़े नौ बजे तक लोग घरों से बाहर सड़क पर नुकले हुए थे. लोगों को दोबारा झटके आने का डर था.
आज तेलंगाना में भी आया था भूकंप
बता दें कि भूकंप (Earthquake in Jagdalpur) के झटके जिस क्षेत्र में आए थे उससे नगरनार स्टील प्लांट 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. भूकंप की खबर के बाद प्लांंट में भी अलर्ट जारी किया गया. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को दिन में दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर तेलंगाना के हैदराबाद से 25 किलोमीटर दूर संग रेड्डी में भूकंप आया था. जिसका केंद्र जमीन से पांच मीटर की गहराई पर था.
यह भी पढ़ें: CG Lok Sabha Election 2024 Phase 3: शाह, खड़गे और राहुल की चुनावी सभा, जानें किस दिन कहां आएंगे ये स्टार प्रचारक?