Advertisment

Earthquake In Jabalpur : एमपी में भूकंप के झटके, आनन-फानन में बिना देरी किए स्कूली बच्चों को लाया गया ग्राउंड में, देखें वीडियो

author-image
Preeti Dwivedi
Earthquake In Jabalpur : एमपी में भूकंप के झटके, आनन-फानन में बिना देरी किए स्कूली बच्चों को लाया गया ग्राउंड में, देखें वीडियो

जबलपुर।Earthquake In Jabalpur आज एमपी के 6 जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसके बाद प्रशासन को अलर्ट किया गया है। आपको बता दें करीब 50 सेंकेंड तक महसूस हुए इन झटकों की रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3 मापी गई है। आपको बता दें चूकि ये झटके सुबह करीब 8:43 बजे महसूस किए गए हैं। चूंकि ये स्कूली टाइम था। बच्चे स्कूल में थे। ऐसे में सेंट जेविएर स्कूल के बच्चों को बिना देरी करे सतर्कता बरतते हुए बच्चों को क्लास से बाहर लाकर ग्राउंड में लाया गया।

Advertisment

कहां—कहां आए झटके —
आपको बता दें सुबह आए भूकंप के झटके प्रदेश के 6 जिलों में महसूस किए गए हैं। आपको बता दें डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसमें बालाघाट और उमरिया जिले में महसूस हुए भूकंप के झटके आए हैं। सुबह 8:43 बजे महसूस किए गए इन भूकंप के झटकों से प्रदेश की धरती हिली। करीब 50 सेकेंड पर भूकंप के कारण हिली धरती के कारण लोग डर कर घरों से बाहर आ गए। आपको बता दें रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 आंकी गई। ऐसी जानकारी आ रही है कि इसका हाइपो सेंटर 10 किमी गहराई पर था।

[video width="490" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Video-2022-11-01-at-10.39.19.mp4"][/video]

madhya pradesh मध्य प्रदेश earthquake jabalpur news जबलपुर समाचार भूकंप earthquake in jabalpur sent javior school jabalpur जबलपुर में भूकंप"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें