Earthquake In Jabalpur : मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के के पचमढ़ी, जबलपुर ओर उमरिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। खबरों के अनुसार यहां 3.6 की तीव्रता वाले झटके महसूस किए गए।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के उमरिया और जबलपुर के कुंडम, पनागर, चंदिया, शाहपुरा में भूकंप के झटके लगे है। हालांकि अभीतक किसी भी जान-माल के हानि की सूचना नहीं है। आपको बता दें कि इससे पहले ग्वालियर में भूकंप के झटके लगे थे। वही बीते शनिवार को बिहार और नेपाल के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूंकप के झटके 11 बजकर 36 सेकेंड पर लगे है। भूकंप का केंद्र पचमढी से 218 किमी उत्तर-पूर्व में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है।