Advertisment

Earthquake in Delhi-NCR: भूकंप के झटकों से दिल्ली-एनसीआर हिला, नेपाल था सेंटर प्वाइंट

author-image
Bansal News
Earthquake in Delhi-NCR: भूकंप के झटकों से दिल्ली-एनसीआर हिला, नेपाल था सेंटर प्वाइंट

Earthquake in Delhi-NCR: इस वक्त से बड़ी खबर आ रही है जहां भूकंप के झटकों ने दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के कई इलाकों को हिला दिया है। रात करीब 1..57 बजे झटके महसूस किए गए है। बता दें कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1590081640277377025?s=20&t=CXNW8laID8A_hp0No0Nsiw

National Center for Seismology ने बताया कि भूकंप का मुख्य केंद्र नेपाल का मणिपुर था। जिसका असर दिल्ली के कुछ इलाकों में महसूस किया गया। घटना आज मंगलवार-बुधवार रात करीब 1.57 बजे की है। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। वहीं भूकंप के झटके महसूस होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में लोग देर रात घरों से बाहर निकल आए।

https://twitter.com/aami_aakash/status/1590083368653574147?s=20&t=CXNW8laID8A_hp0No0Nsiw

Advertisment

एक यूजर ने भूकंप के दौरान का एक वीडियो  ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें एक कुत्ता सोया हुआ होता है तभी जमीन हिलने लगती है।

https://twitter.com/baloney1chow/status/1590083312722522112?s=20&t=CXNW8laID8A_hp0No0Nsiw

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले मंगलवार रात करीब 8.52 बजे भी यूपी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता 4.8 मापी गई थी। उसका सेंटर भी उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर था। बता दें कि इसके अलावा मंगलवार के दिन सुबह 11 बजकर 57 मिनट पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसका केंद्र चम्फाई, मिजोरम था।

Advertisment
delhi Nepal Earthquake in Delhi NCR earhtquake
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें