Nepal Earthquake: नेपाल में शुक्रवार को जजरकोट के पश्चिमी क्षेत्र में आए जोरदार भूकंप से कम से कम 250 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इससे सैकड़ों घर ढह गए। राहत और बचाव में लगी एजेंसियों ने बताया कि भूकंप से अब तक 128 लोगों की मौत हो चुकी है।
बड़ी संख्या में लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एजेंसियों को डर है कि मौत का आंकड़ा अभी काफी ज्यादा बढ़ सकता है। रात के कारण बचाव कार्य सिर्फ कुछ इलाकों में ही संभव हो पाया है। इस भूकंप को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी महसूस किया गया। राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों और कस्बों में लोग अपने घरों से निकल आए।
6.4 मापी गई भूकंप की तीव्रता
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.4 थी, लेकिन जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बाद में तीव्रता को घटाकर 5.7 कर दिया और अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसकी तीव्रता 5.6 आंकी। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि जजरकोट में भूकंप के केंद्र के पास के क्षेत्र में संपर्क स्थापित करना संभव नहीं था।
जजरकोट 190,000 की आबादी वाला नेपाल का एक पहाड़ी जिला है, जहां सुदूर पहाड़ियों में बिखरे हुए गांव बसे हुए हैं। जजरकोट के स्थानीय अधिकारी हरीश चंद्र शर्मा ने कहा कि उनके जिले में कम से कम 34 लोग मारे गए हैं।
प्रचंड ने दिए राहत अभियान तेज करने के निर्देश
पड़ोसी रुकुम पश्चिम जिले में, पुलिस अधिकारी नामराज भट्टाराई ने कहा कि कम से कम 35 लोगों की मौत की सूचना मिली है। भट्टराई ने कहा, “बचाव और खोज टीमों को प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए भूकंप के कारण सूखे भूस्खलन से अवरुद्ध सड़कों को साफ करना होगा।” रामिदंडा, जहां भूकंप का केंद्र है, अधिकारी अभी तक नहीं पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने सोशल मीडिया एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर एक पोस्ट में भूकंप में जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया और सुरक्षा एजेंसियों को तत्काल बचाव और राहत अभियान शुरू करने का आदेश दिया।
दिल्ली-एनसीआर में भी दिखा असर
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यहां से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके आने से लोग घबरा गए और घरों से बाहर आ गए। भूकंप के झटके बिहार में भी महसूस किए गए। जिसके चलते ऊंची इमारतों में रहने वाले कई लोग बाहर निकल आए।
भोपाल, ग्वालियर, सागर समेत मप्र के कई शहरों में भूकंप के झटके
मध्यप्रदेश के कई शहरों में शुक्रवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। कंपन भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, रीवा सहित प्रदेश के कई शहरों में महसूस किया गया। इसके चलते घरों में आराम कर रहे लोग दहशत में आ गए और बाहर निकल आए। भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक इसका केंद्र नेपाल था।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: आज पीएम मोदी का रतलाम दौरा, कांग्रेस के महाजनसंपर्क अभियान होगी शुरूआत
Shukra Gochar 2023: दिवाली से पहले शुक्र देव का इन जातकों को तोहफा, करेंगे धन वर्षा
Swami Vivekanand Motivational Quotes: स्वामी विवेकानंद के इन कोट्स से करें दिन की शुभ शुरुआत
Heart Disease: प्रदूषण के बीच त्योहारी सीजन में ‘साइलेंट किलर’ कोलेस्ट्रॉल का खतरा, ऐसे करें बचाव