Advertisment

Earthquake Alerts System : अब भूकंप के झटकों से घबराएं नहीं ! इस सर्विस के अलर्ट से बचाई जा सकती है जान , जानिए

इस खतरे से बचने के लिए अब टेक की दुनिया ने तैयारी की है जहां पर यूजर्स को भूकंप आने से पहले फोन पर अलर्ट मिलेगा, वहीं पर कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।

author-image
Bansal News
Earthquake Alerts System : अब भूकंप के झटकों से घबराएं नहीं ! इस सर्विस के अलर्ट से बचाई जा सकती है जान , जानिए

Earthquake Alerts System: जहां पर भूकंप के तबाही ने पाकिस्तान से लेकर भारत की राजधानी और कई हिस्सों पर कहर बरपाया है। वहीं पर भूकंप के आने से लोगों को अचानक आई तबाही का मंजर मिलता है। इस खतरे से बचने के लिए अब टेक की दुनिया ने तैयारी की है जहां पर यूजर्स को भूकंप आने से पहले फोन पर अलर्ट मिलेगा, वहीं पर कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।

Advertisment

जानिए कैसे करेगा ये अलर्ट काम

आपको बताते चलें कि, यहां पर गूगल की इस सर्विस का नाम एंड्रायड अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम है. यह बिलकुल फ्री सर्विस है जो दुनिया भर में आने वाले भूकंप का पता लगती है. भूकंप के आने से पहले ये सर्विस एंड्रायड यूजर्स के पास अलर्ट भेजती है. कई पाकिस्तानी यूजर्स के फोन पर भी भूकंप का अलर्ट मिला है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। यहां पर इस सर्विस का प्रयोग करने वाले यूजर्स को यह अलर्ट उनके फोन पर भूकंप आने से कुछ सेकंड पहले मिलता है. इसके जरिए यूजर्स अपनी और दूसरों की जान बचा सकते हैं।

ImageImage

राजधानी दिल्ली में आया था भूकंप

आपको बताते चलें कि, यहां पर दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के अलग-अलग हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के कारण जान-माल का बहुत नुकसान होता है. दुनिया भर में करोड़ों लोग ऐसे इलाकों में रहते हैं जहां भूकंप की आशंका रहती है। वहीं पर इसके वॉर्निग सिस्टम के चलते जान बचाने में मदद मिलेगी।

भूकंप android earthquake alert system app android earthquake alert system samsung Android Earthquake Alerts System android earthquake alerts system download Earthquake Alert earthquake alert app earthquake alert near me earthquake alert on my phone Earthquake Alerts System google Earthquake Alert google earthquake alert iphone google Earthquake Alerts System How Android Earthquake Alerts System Works अर्थक्वेक अलर्ट एंड्रायड अर्थक्वेक अर्लट भूकंप का अलर्ट भूकंप का पता कैसे लगाएं भूकंप से कैसे बचें भूकम्प
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें