Advertisment

E-SIM Card: क्या होता है E-SIM ? क्यों एयरटेल के सीईओ ने दी इसे इस्तेमाल करने की सलाह ?

वर्त्तमान समय में कोई सेक्टर सबसे ज्यादा प्रगति कर रहा है तो वह है टेक्नोलॉजी सेक्टर है। मोबाइल के सिम का अकार छोटा होते जा रहा है।

author-image
Bansal news
E-SIM Card: क्या होता है E-SIM ? क्यों एयरटेल के सीईओ ने दी इसे इस्तेमाल करने की सलाह ?

E-SIM Card : वर्त्तमान समय में अगर कोई सेक्टर सबसे ज्यादा प्रगति कर रहा है तो वह है टेक्नोलॉजी सेक्टर है। पहले मोबाइल  के लिए आने वाली सिम का अकार छोटा होते जा रहा है।

Advertisment

लेकिन अब पिछले कुछ समय में e-Sim  काफी चर्चा में बनी हुई है । हाल ही में एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल का भी eSim को लेकर  बयान दिया था ।

गोपाल विट्टल ने कहा था कि रेगुलर सिम कार्ड की तुलना में ईसिम कहीं ज्यादा सुरक्षित है। इसके अलावा उन्होंने एयरटेल द्वारा  ग्राहकों को E-sim के फायदे बताने के लिए मेल भी किया गया है।

क्या है E-SIM ?

E-Sim Card एक डिजिटल सिम कार्ड या  वर्चुअल सिम कार्ड रूप में माना जाता है। E-SIM का  फुल फॉर्म एम्बेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल है।

Advertisment

इस E-Sim कार्ड को फिजिकल सिम के जैसे लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है । इस E-Sim Card को डिवाइस पर ही एम्बेड किया जाता है।

E-Sim कार्ड में आपको नॉर्मल फिजिकल सिम कार्ड की तरह सुविधाएं दी जाती हैं। लेकिन फिजिकल सिम कार्ड के सामने E-Sim कार्ड काफी सुरक्षित होता है । इसके चोरी होने का डर नहीं होता है।

E-SIM के फायदे

फिजिकल सिम कार्ड की जगह ई-सिम को इस्तेमाल करना आसान साबित हो सकता है । ई-सिम के होने से आपके फोन की हर जानकारी को बैकअप कर सकतें हैं ।

Advertisment

मोबाइल फोन के खों जाने या चोरी हो जाने पर आसानी से ट्रैक हो सकेगा फोन।

फोन के खों जाने पर आप E-Sim कार्ड के जरिए अपना डेटा बैकअप कर सकतें हैं।

इसके अलावा ई-सिम के लिए फोन को खोलना या बंद नहीं करना पड़ता।

एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल के अनुसार

एयरटेल ग्राहकों को भेजे ईमेल में विट्टल ने बताया कि "ई-सिम से बिना किसी बाधा के कनेक्टिविटी मिलती है। साथ ही चोरों के लिए डिवाइस से ई-सिम को हटाना बहुत मुश्किल होता है ।

जिसके चलते चोरी हुए फोन को ट्रैक करना आसान हो जाता है। गोपाल विट्टल ने अपने ग्राहकों से फिजिकल सिम कार्ड की जगह  e-Sim इस्तेमाल करने की सलाह दी है ।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

CG Election 2023: महतारी वंदन योजना पर अजय चंद्राकर के बयान ने गर्माई सियासत, कांग्रेस ने कहा- वो बड़बोले नेता

Success story of Rajnikanth: गरीब परिवार में जन्म लिया, बना सुपस्टार और पूरे देश का चहेता, पढ़ें पूरी कहानी

CG News: नई सरकार से पहले ही 2024-25 के बजट की तैयारियां शुरु, रिक्त पदों की मांगी जानकारी

December Festivals 2023: दिसंबर में अपने ठंड की छुट्टियों को बनायें मजेदार, शामिल हों इन 5 फेस्टिवल्स में

Alia Bhatt Deep Fake: अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट का डीपफेक वीडियो हुआ वायरल, जानें खबर

Search Terms: E-SIM, What is E-SIM, Airtel CEO, E-SIM Uses, Gopal Vittal, Airtel

airtel airtel CEO E-SIM E-SIM Uses gopal vittal What is E-SIM
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें