/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/E-Service-Started-in-Bhopal-Court-_1_.webp)
हाइलाइट्स
कोर्ट से संबंधित मामलों की ले सकेंगे जानकारी
कानूनी मुफ्त सेवाओं का लाभ की मिलेगी जानकारी
ऑनलाइन कोर्ट फीस और जुर्माना जमा करने की सुविधा
E-Service Started in Bhopal Court: मध्यप्रेदश हाईकोर्ट के निर्देश पर राजधानी की जिला अदालत में ई-सेवा केंद्र शुरू हो गए हैं।
ई-सेवा केंद्रों से कोर्ट से जुड़े मामलों की जानकारी, ऑनलाइन कोर्ट फीस और जुर्माना जमा करने की सुविधा, ऑनलाइन सर्टिफाइड कॉपी, वर्चुअल कोर्ट में टैफिक चालान जमा करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
इससे वकीलों और पक्षकारों को सुविधा मिलेगी। प्रधान जिला एवं जिला सत्र न्यायाधीश अमिताभ ने शनिवार 25 मई को ई-सेवा केंद्र का शुभारंभ किया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1794956285458194852
ये जानकारी भी कर सकेंगे हासिल
आपको बता दें कि राजधानी की अदालत में ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के तहत वकील और पक्षकारों की सुविधा के लिए ई-कोर्ट सेवा शुरू गई है।
जिसके माध्यम से वकील और पक्षकार कोर्ट से संबंधित मामलों की जानकारी हासिल कर सकेंगे।
इसके साथ ही जुर्माना और कोर्ट फीस भी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।
कानूनी मुफ्त सेवाओं का लाभ उठाने की दी जाएगी जानकारी
ई-सेवा केंद्रों से जिला विधिक सेवा समिति प्राधिकरण और उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के साथ सर्वोच्चय न्यायालय विधिक सेवा समिति से लोगों को मुफ्त कानूनी सेवाओं का लाभ उठाने के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश राजर्षि श्रीवास्तव और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप कुमार श्रीवास्तव समेत बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
ये खबर भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: इस बार 3 या 4 तारीख को नहीं आएंगे लाड़ली बहनों के खातों में पैसे, ट्रांसफर तारीख में अब ये बदलाव
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us