/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/E-Scooters-Price.jpeg)
हाइलाइट्स
ई-स्कूटर बनाने वाली प्रमुख कंपनियों ने घटाई कीमतें
ई-स्कूटर के प्रमुख मॉडल की कीमतों में 25% तक गिरावट
ई-स्कूटर की कीमतों में 12 से 25 हजार रुपये तक की कमी
E Scooters Price: आप क्या इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिये ही है। ई-स्कूटर के दामों में भारी गिरावट आई है।
आइये आपको बताते हैं कि मार्केट में अब आपको किस प्राइज पर ई-स्कूटर मिलेगी और ये कितनी सस्ती हुई है।
अंतरिम बजट में मिले थे संकेत
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/E-Scooters-Price-Gemopai-859x540.jpeg)
केंद्र के अंतरिम बजट में ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बात के संकेत दे दिये थे कि आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों (E Scooters Price) में गिरावट होगी।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के सस्ते होने की ये वजह
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/E-Scooters-Price-TVS-859x540.jpeg)
दरअसल, इलेक्ट्रिक वाहनों में उपयोग होने वाली बैटरी के दामों में गिरावट आई है। इसकी वजह से इन्हें बनाने वाली कंपनी ने इनकी कीमतें (E Scooters Price) घटा दी हैं।
25 हजार रुपये तक सस्ते हुए ई-स्कूटर
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/E-Scooters-Price-Okaya-859x540.jpeg)
कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियों ने अपने प्रमुख मॉडलों की कीमतों में 20-25 हजार रुपए (25%) तक कमी (E Scooters Price) की है। इन्होंने एंट्री लेवल मॉडलों की कीमतों में औसतन 15-17% तक कटौती की है।
प्रमुख मॉडलों में इतनी आई गिरावट
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/E-Scooters-Price-Ather-859x540.jpeg)
ओला इलेक्ट्रिक S1X+ और एथर एनर्जी 450S में 25 हजार रुपये की गिरावट आई है। ओकाया फास्ट F4 में 18 हजार, टीवीएस iQube में 15 हजार और जेमोपाई रायडर में 12 हजार रुपये की कमी (E Scooters Price) आई है।
ये भी पढ़ें: OnePlus Watch 2 : 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुई वनप्लस वॉच 2, जानें कीमत और फीचर
मिल सकती है अतिरिक्त छूट!
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/E-Scooters-Price-Ola-859x540.jpeg)
दाम घटाने के पीछे मुख्य वजह टू-व्हीलर EV को ज्यादा अफोर्डेबल बनाकर उसकी बिक्री बढ़ाना है। हालांकि कंपनियां मॉडल के अनुसार आपको अतिरिक्त छूट (E Scooters Price) भी दे सकती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us