Advertisment

E-Rickshaw Stunt: ई रिक्शा से स्टंट करते देख हो जाएंगे हैरान, देखें वायरल वीडियो

author-image
Bansal News
E-Rickshaw Stunt: ई रिक्शा से स्टंट करते देख हो जाएंगे हैरान, देखें वायरल वीडियो

E-Rickshaw Stunt: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होता रहता है वहीं कुछ तो ऐसे वायरल हो जाते है जिसके बाद वो कानून के घेरे में भी आ जाते है। कुछ इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बीच रोड पर ई रिक्शा से स्टंट करते देखा जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजधानी की ट्रैफिक पुलिस ने इस मामलें में संज्ञान लिया है।

Advertisment

बता दें कि वायरल वीडियो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ा तालाब से सटे वीआईपी रोड का है। जहां दो ई-रिक्शा चालकों के द्वारा किए गए स्टंट का वीडियो अब तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चालक ई-रिक्शे को ऐसे चला रहा है मानो वो बाइक चला रहा हो। देखें वीडियो...

[video width="550" height="480" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/10/az-zDqSJvs7r9e5d.mp4"][/video]

इस मामले में भोपाल ट्रैफिक पुलिल ने कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस के मुताबिक, ई-रिक्शा से स्टंट करने वाले इन ड्राईवरों की टाइमिंग और डेट के माध्यम से लताश की जा रही है। वहीं भोपाल ट्रैफिक डीसीपी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। यह मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन का मामला है। और आरोपियों की तलाश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
madhya pradesh मध्य प्रदेश bhopal bhopal news Viral Video madhya pradesh news भोपाल Motor Vehicle Act e-rickshaw stunt ई-रिक्शा स्टंट Bhopal Traffic Bhopal Traffic police E-Rickshaw Driver ई-रिक्शा चालक भोपाल ट्रैफिक भोपाल ट्रैफिक पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट वायरल वीडिओ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें