E-Challan Scam: भारत में लगातार टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वृद्धि हो रही है। लेकिन इस वृद्धि के साथ-साथ जालसाजों द्वारा किये जाने वाले साइबर क्राइम की भी संख्या बढ़ती जा रही है।
हाल ही में भारत में साइबर अपराधों में वृद्धि देखी गयी है। आज कल अपराधी नकली E-Chaalaan के जरिए लोगों को बेबकूफ बनाकर उनका बैंक अकाउंट खाली कर रहें हैं।
लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि असली और नकली ई-चालान में को कैसे पहचानना है।
यातायात नियम उल्लंघन के डर से बढ़ रहें हैं अपराध
आमतौर पर लोगों को यातायात नियम के उल्लंघन के बाद आने वाले भारी चालान से डर लगता है। सभी के मन में रहता है की अगर नियमों का उल्लंघन हुआ तो उन्हें भारी भरकम चालान चुकाना पड़ेगा।
जिस वजह से लोग असली या नकली चालान के बीच अंतर नहीं कर पाते हैं। क्योंकि उनके मन में देरी के कारण ई-चालान की कीमत बढ़ जाने का डर बैठ जाता है।
इस विषय में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने चेतावनी जारी कर कहा है कि ‘सावधान! अगर आपको ट्रैफिक चालान का लिंक मिलता है तो इन लिंक पर क्लिक न करें।
साथ ही ई-चालान स्कैम में जालसाज ट्रैफिक पुलिस द्वारा भारत में उपयोग होने वाले वैलिड ई-चालान सिस्टम का गलत इस्तेमाल कर रहें हैं।
ऐसे पहचाने असली और नकली वेबसाइट में अंतर
अगर आप ई-चालान की नकली वेबसाइट पर क्लिक करते हैं तो आपके अकाउंट से जालसाज छेड़-छाड़ कर सकतें हैं। आप को सबसे पहले किसी भी अनजान वेबसाइट जिस पर ई-चालान लिखा हो उस पर क्लिक नहीं करना हैं।
साथ ही अगर आपको प्राप्त हुए ई-चालान की वेबसाइट पर आपको शक हो तो तुरंत गूगल सर्च कर इसका वेरिफिकेशन करें।
बता दें नकली ई-चालान की वेबसाइट में gov.in नहीं होता है। जैसे (https://echallan.parivahan.in/) फ़र्ज़ी वेबसाइट है क्योंकि इस वेबसाइट में gov.in उपलब्ध नहीं है।
तो वहीँ सरकार की ई-चालान वेबसाइट में gov.in लिखा हुआ होता है। जैसे (https://echallan.parivahan.gov.in/) सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट है।
ये भी पढ़ें:
Chandrababu Naidu: कौशल विकास निगम मामलें में पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू को अंतरिम जमानत
ED Raids on AAP MLA: ईडी ने पंजाब के आप विधायक के परिसरों पर मारा छापा
Apple Scary Fast Event: एप्पल ने लॉन्च किये चार नए शानदार प्रोडक्ट्स, 7 नवंबर से भारत में उपलब्ध
E-Challan Scam, Online Fraud, Online Scam, farzi E-Challan, E-Challan Online Scam, फर्ज़ी ई-चालान, Ministry of Transport, Online Scam Alert, E-Challan Scam Alert