नई दिल्ली। Dwarka Expressway केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि द्वारका एक्सप्रेस का काम अगले तीन से चार महीनों में पूरा हो जाएगा। देश के इस पहले ‘एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे’ से दिल्ली-गुरुग्राम के बीच यातायात दबाव कम होगा।
पैकेज में पूरा होगा एक्सप्रेसवे का काम
गडकरी ने कहा कि एक्सप्रेसवे का काम चार ‘पैकेज’ में पूरा होगा। द्वारका एक्सप्रेसवे पर टोल संग्रह का काम पूरी तरह से स्वचालित होगा और पूरी परियोजना दक्ष परिवहन प्रणाली (आईटीएस) से युक्त होगी। द्वारका एक्सप्रेस की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है। इसमें 18.9 किलोमीटर हरियाणा में जबकि शेष 10.1 किलोमीटर दिल्ली में है।
Interacting with media on the progress of Dwarka Expressway, New Delhi. #PragatiKaHighway #GatiShakti #DwarkaExpressway https://t.co/eYD5vEjazl
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 18, 2023
जानिए कितना बचा काम
एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 के पास दिल्ली के महिपालपुर में शिव मूर्ति के पास से शुरू होगा। फिर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर गुरुग्राम खेड़की-दौला गांव के पास बने टोल प्लाजा के पास खत्म होगा। यह द्वारका की तरफ से द्वारका एक्सप्रेसवे के जरिये इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिये संपर्क सुविधा प्रदान करेगा।
दिल्ली एनसीआर में 9000 करोड़ की लागत से बन रहे 29.6 किमी, 8 लेन एक्सेस कंट्रोल द्वारका एक्सप्रेसवे का मुआयना किया।#PragatiKaHighway #GatiShakti #DwarkaExpressway pic.twitter.com/OSuLbjjwCB
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 18, 2023