RSS Mohan Bhagwat on Dussehra: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने दशहरा पर नागपुर मुख्यालय में शस्त्र पूजा की। इस मौके पर उन्होंने हिन्दुओं की एकता को लेकर बड़ा बयान दिया।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं को पूरी दुनिया की मदद चाहिए। साथ ही इस मौके पर उन्होंने कोलकाता की रेप-मर्डर की घटना को समाज के लिए सबसे शर्मनाक घटना बताया है।
#WATCH महाराष्ट्र: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा की।
पद्म भूषण और पूर्व ISRO प्रमुख के. राधाकृष्णन भी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। pic.twitter.com/ShRFL5xEP9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
हिंदुओं की एकता से लेकर मिडिल ईस्ट में छिड़ी लड़ाई और बांग्लादेश में तख्तापलट का जिक्र करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि देश में कट्टरता को बढ़ाने वाली घटनाओं में अचानक इजाफा हुआ है। समाज को भाषा से लेकर जाति, मजहब और प्रांत के आधार पर बांटने का प्रयास चल रहा है।
इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला हो रहा है। भारत नहीं, पूरी दुनिया से मदद मिले।
उन्होंने भारत को बांग्लादेश के लिए खतरा बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चर्चा को कौन हवा दे रहा है, ये सब जानते हैं। बांग्लादेश सोचे, उनके देश में क्या हो रहा।
पाकिस्तान की साजिशों पर कड़ा संदेश
आपको बता दें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने आज नागपुर में विजयादशमी पर संबोधन दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने हिंदुओं की एकता से लेकर मिडिल ईस्ट में छिड़ी लड़ाई और बांग्लादेश में तख्तापलट का जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि देश में कट्टरता को बढ़ाने वाली घटनाओं में अचानक इजाफा हुआ है। पूरे देश में समाज को भाषा से लेकर जाति, मजहब और प्रांत के आधार पर बांटने का प्रयास चल रहा है। जम्मू कश्मीर से लेकर बिहार और मणिपुर तक इसके उदाहरण हैं।
हिंदुओं पर किस खतरे की तरफ इशारा?
आपको बता दें डॉ. मोहन भागवत का सालाना विजयादशमी संबोधन स्वयंसेवकों को दिशा-दशा देने के लिए होता है। संघ प्रमुख ने अपने संबोधन में हिंदुओं की दुर्बलता का जिक्र करते हुए खतरे की तरफ इशारा किया है। उन्होंने कहा कि हिंदू शक्तिशाली रहें और दुनिया के हर कोने में रहें, ऐसा वह चाहते हैं।
बांग्लादेश पर तख्तापटल को लेकर क्या कहा प्रमुख ने
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार का जिक्र करते हुए उन्होंने पहली बार बांग्लादेश में हिंदुओं ने एकजुट होकर प्रतिकार किया है। आपको बता दें संघ प्रमुख लगातार इशारा कर रहे हैं, कि हिंदू एकजुट नहीं हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश यानी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसी तरह इशारा किया था।
यह भी पढ़ें: MP दशहरा शस्त्र पूजन: महेश्वर में CM मोहन यादव ने की शस्त्र पूजन, अहिल्याबाई की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण